गरबा का खुमार सभी पर चढा, भक्तिरंग में रंगे माता रानी के भक्त
अंबानगरी में विविध स्थानों पर नवरात्रि होगी गरबा रास से जगमग

अमरावती/ दि. 22 – अंबा नगरी की नवरात्रि की बात अलग है. यहां की कुलस्वामिनी अंबा माता और एकवीरा देवी होने से शारदीय नवरात्रि सबसे बडे उत्सव के रूप में रहती है. उसी प्रकार गरबा रास के बहुतेरे आयोजनों से लगता है कि अमरावती यह गुजरात में कही बसा है. वर्ष दर वर्ष यहां के गरबा रास का क्रेज सभी वर्ग के लोगों में बढता जा रहा है. कैम्प रोड से लेकर बडनेरा रोड तक नये कलेवर में कमर्शियल गरबा रास के आयोजन युवा वर्ग को अपनी ओर खींच रहे हैं तो पारंपरिक गरबा आयोजन भक्तिधाम, उजंबावाडी, कालाराम मंदिर सराफा, वीर अभिमन्यु मंडल, मुरलीधर मंदिर में होते आए हैं. आज भी इन स्थानों पर गरबा प्रेमी एक रास अवश्य खेलने की आशा, आकांक्षा रखते हैं.
उजंबावाडी में गरबा उत्सव
अंबापेठ स्थित उजंबावाडी में दसा सोरठिया, वणिक ज्ञाती महाजन द्बारा हर साल गरबा महोत्सव का आयोजन किया जाता है. इस संदर्भ में पप्पू गगलानी ने बताया कि इस महोत्सव में देश की सभ्यता एवं संस्कृति का परिचय करवाने का प्रयास किया जाता है. सोमवार 22 सितंबर से 1 अक्तूबर तक हर दिन शाम 7 से 10 बजे तक तथा शासन नियमानुसार अंतिम दिनों में रात 12 बजे तक गरबा का आयोजन किय जायेगा. इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में समाज बंधुओं की उपस्थिति रहती है. पारंपरिक वाद्यों पर योगिता बेन मालवीय, गिरीश गगलानी, चेतन भाई लोटिया की सुमधुर वाणी में प्रस्तुत गीतों पर गुजराती समाज बंधु उत्साह के साथ गरबा का आनंद लेते है. रोजाना रात के समय होेनेवाली आरती पप्पू गगलानी द्बारा प्रस्तुत की जाती है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दसा सोरठिया वाणिक ज्ञाती महाजन के अध्यक्ष प्रदीप वैद्य, नितिन गगलानी, हितेंद्र धाबलिया, मनोजभाई गगलानी, हरीशभाई संतोषिया, राजू मालवीय, संजय सांगाणी, रवि सेठ, विपुल जसापरा आदि अथक परिश्रम कर रहे हैं.
भक्तिधाम में भव्य नवरात्रोत्सव
भक्ति धाम मंदिर प्रांगण में नवरत्रि गरबा रास का आयोजन बडे पैमाने पर किया जाता है. शहर का समस्त लोहाणा समाज यहां एकत्र होकर गरबा रास के माध्यम से माता रानी की भक्ति को अभिव्यक्त करता है. सोमवार शाम सवा सात बजे देवी की स्थापना, आरती होगी. लोहाणा नवयुवक मंडल के अध्यक्ष कमलेश कारिया ने बताया कि जलाराम सत्संग मंडल के अध्यक्ष दिलीप भाई पोपट, लोहाणा मंडल के अध्यक्ष अरूणभाई आडतिया, महिला मंडल अध्यक्ष सरला तन्ना, लोहाणा महापरिषद के चंद्रकांत पोपट आदि अनेक मान्यवरों की उपस्थिति रहेगी. यहां पारंपरिक वाद्यों और गरबा गीतों के साथ माता रानी के ईद- गिर्द महिला और पुरूष गरबा रास खेलते हैं. गरबा रास की स्पर्धाएं भी आयोजित होती है. उसी प्रकार शरद पूनम पर यहां समस्त गुजराती समाज की बडी गरबा रास स्पर्धा होती है. भक्तिधाम नवरात्रि मंडल में संयोजक संगीता बेन दासानी, भारतीबेन हिंडोचा, आशाबेन विठलानी, रूपा बेन राजा, सागर रायचुरा, सुमित आडतिया, अनिकेत लोहाना, जिगरभाई सेता, लोहाणा नवयुवक मंडल के रोहितभाई तन्ना, प्रतीकभाई आडतिया, उमेशभाई कारिया, तेजसभाई पोपट, सनी भाई राजा,स्वप्निल सेठिया, आकाशभाई वसाणी, आलोक राजा, निकुंज राजा, धवल पोपट, कपिल पोपट, प्रसाद आडतिया, जलाराम सत्संग मंडल के उपाध्यक्ष हसंमुख भाई कारिया, सचिव अमृतभाई पटेल, हसमुखभाई उपाध्याय, लालचंदभाई गुप्ता, भावेशभाई दासानी, किशोरभाई कारिया, शैलेशभाई आडतिया, राजेशभाई पोपट, विनोदभाई तन्ना, पारसभाई हिंडोचा, महिला मंडल की उपाध्यक्ष संगीता बेन राजा, सचिव रश्मि बेन रायचुरा, कोषाध्यक्ष मयुरीबेन सेठिया, कृपाबेन आडतिया, वासुबेन राजा का इस आयोजन को सफल बनाने विशेष सहयोग मिल रहा है.
माहेश्वरी समाज रंगीला रास गरबा 27 से
स्थानीय राजापेठ स्थित रामदेव बाबा मंदिर परिसर में माहेश्वरी समाज बंधुओं के लिए जय गोविंदा मित्र मंडल द्बारा ‘देवी हास्पिटल’ प्रेजेंट ‘रंगीला रास गरबा सीजन-9’ का 27 सितंबर से 1 अक्तूबर तक आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में रात 8 बजे से समाज बंधु गरबा का आनंद लेंगे. माहेश्वरी समाज के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में मीडिया पार्टनर ‘प्रतिदिन अखबार’ है. साथ ही प्रायोजक मंगलम साडीज के साथ स्वप्न युग, सह प्रायोजक अच्युत्म फ्रूटम, जाजू वेन्चर, महेश गट्टाणी, बालाजी इन्वेस्टमेंंट , नीलकमल सिल्क एण्ड साडीज, सनी बोरले पारस बिल्डटेक, गिरनार होंडा द्बारा इस आयोजन को विशेष सहयोग दिया जा रहा है. यहां भी पांचों दिन विविध थीम का आयोजन होगा.





