हर दिल अजीज बिट्टू सलूजा का बर्थ डे शानदार
सैकडों ने किया रक्तदान

* विधायक, संपादक, समाजसेवी पहुंचे बधाई देने
अमरावती / दि. 21- अजात शत्रु व्यक्तित्व के धनी और होटल ईगल और वीरसा के संचालक बिट्टू सलूजा के आज जन्मदिन पर जिले के मान्यवरों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी. उसी प्रकार परंपरा को जारी रखते हुए रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया.
सलूजा को जन्मदिन की बधाई देने विधायक सुलभा संजय खोडके, यश खोडके, अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल, पूर्व महापौर विलास इंगोले, कांग्रेस अध्यक्ष बबलू शेखावत, रक्तदान आंदोलन के प्रणेता महेन्द्र भूतडा, पूर्व नगरसेवक प्रा. संजय शिरभाते, कांग्रेस नेता भैया पवार, शरणपाल सिंह अरोरा, हरबक्ष सिंह उबवेजा, नरेंद्रपाल सिंह अरोरा, सुरेन्द्र पोपली, महानगर चेंबर अध्यक्ष सुरेश जैन, मनोज राठी, राजेंद्र वर्मा, प्रा. मुकेश लोहिया, संजय ककारानिया, गोपाल पनपालिया, सुदीप जैन, बकुल कक्कड, पप्पू गगलानी, संपादक प्रवीण आहूजा, प्रा. निक्कू खालसा, बीजेपी नेत्री सुरेखा लुुंगारे सहित अनेकानेक मान्यवर और प्रतिष्ठित पहुंचे थे.
* रक्तदान शिविर
सलूजा के जन्मदिन उपलक्ष्य होटल ईगल में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया. जिसमें समाचार लिखे जाने तक 121 से अधिक युवकों ने स्वयंस्फूर्ति से रक्तदान किया. पीडीएमएमसी की टीम ने रक्त संकलन किया. रक्तदान समिति के महेन्द्र भूतडा के साथ राकेश ठाकुर, श्याम शर्मा रक्तदान, अजय दातेराव, सीमेश श्राफ, शैलेश चौरसिया, किसन गोपाल सादानी, सुनील अग्रवाल, किशोर शिरभाते, उमेश पाटनकर, युसूफ भाई बारामतीवाला आदि की उपस्थिति रही.





