विष बाधा से मौत का प्रमाण घटा
राष्ट्रीय अपराध पंजीयन आंकडे

* दम घुटकर मरनेवालों की संख्या बढी
नागपुर/ दि. 8 – कीटनाशक, सर्पदंश, अनाज से विषबाधा, विषैले जीवजंतु के काटने से प्रदेश के देहाती भागों में होनेवाली विषबाधा मौतों में बडी कमी आयी है. 2021 की तुलना में 2023 में यह आंकडा 25% तक घट जाने की जानकारी राष्ट्रीय अपराध पंजीयक के आंकडों से दी गई है. वहीं दम घुटने से मरनेवालों की संख्या लगभग दुगनी हो गई है. 2021 में दम घुटने से 85 लोगों की जान चली गई थी. 2023 में यह आंकडा 163 तक जा पहुंचा था.
सर्पदंश से 2023 में 748 लोगों की जान चली गई. 90 प्रतिशत घटनाएं देहाती भागों में हुई है. खाद्य पदार्थो से विषबाधा और विषैली गैस के रिसाव से मृत्यु की घटनाएं कम है. दूसरी ओर बताया जा रहा है कि जनजागृति एवं तत्काल मेडिकल सहायता की वजह से मृत्यु दर घटी है. उपाय प्रभावी नजर आ रहे हैं.
चार्ट
विषबाधा से वर्ष निहाय मौतें
प्रकार 2021 2022 2023
विष प्राशन 1698 1486 1446
विष बाधा 43 31 35
कीटनाशक 687 544 482
गैस रिसाव 6 8 4
सर्पदंश 803 771 748
कीटक दंश 53 59 58
अन्य विषबाधा 107 80 120
दम घुटने से 85 166 163





