मनपा चुनाव के लिए ईवीएम और बूथ फाइनल
चुनाव आयुक्त वाघमारे की घोषणा

* 80 हजार केन्द्रों पर होगा वोटिंग
* तैयारियों की ओर एक कदम बढा
नागपुर/ दि. 9- महापालिका सहित निकाय चुनाव के वास्ते राज्य चुनाव आयोग ने कमर कस ली है. ईवीएम मशीन और मतदान केन्द्र की संख्या अंतिम कर दिए जाने की जानकारी राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे ने दी. उन्होंने बताया कि 80 हजार मतदान केन्द्र स्थापित किए जाएंगे. उसी प्रकार चुनाव के लिए 1.5 लाख बैलेट यूनिट और 80 हजार कंट्रोल यूनिट की व्यवस्था कर ली गई है.
वाघमारे ने मीडिया को बताया कि मध्यप्रदेश ने राज्यों को 1 लाख बैलेट यूनिट और 25 हजार कंट्रोल यूनिट उपलब्ध कराना स्वीकार किया है. केन्द्रीय चुनाव आयोग भी राज्य को 25 हजार बैलेट यूनिट तथा 15 हजार कंट्रोल यूनिट मुहैया करायेगा. बाकी ईवीएम और कंट्रोल मशीन राज्य मेें उपलब्ध साधन से पूरी हो जायेगी. केन्द्र द्बारा उपलब्ध कराई गई दोनों प्रकार की यूनिट का खासतौर से मुंबई महापालिका चुनाव के लिए उपयोग होगा. उन्होंने यह भी बताया कि गत 1 जुलाई को 18 वर्ष पूर्ण करनेवाले वोटर्स निकाय चुनाव की मतदाता सूचियों में सम्मिलित किए जायेंगे. उन्होंने दावा किया कि चुनाव सुचारू और पारदर्शी होंगे.





