मनपा के क्षेत्रीय अधिकारियों को दिया गया ईवीएम प्रशिक्षण

चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष रखने आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक के अहम निर्देश

अमरावती /दि.6- आगामी महानगरपालिका चुनावों के मद्देनजर चुनाव प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, सुरक्षित और सुचारु रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से अमरावती महानगरपालिका द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल की गई. चुनाव अधिकारी एवं अमरावती महानगरपालिका आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक के मार्गदर्शन में मंगलवार, 6 जनवरी 2026 को क्षेत्रीय अधिकारियों के लिए ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) विषयक विस्तृत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
मनपा के विश्वरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सभागृह में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान ईवीएम की संरचना, कार्यप्रणाली, मतदान से पूर्व की तैयारियां, मतदान दिवस पर की जाने वाली कार्यवाही, मतदान पश्चात ईवीएम के सुरक्षित संग्रहण और मतगणना प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी गई. इसके साथ ही ईवीएम से संबंधित नियम, दिशा-निर्देश, आपातकालीन परिस्थितियों में बरती जाने वाली सावधानियां तथा शिकायत निवारण प्रक्रिया पर भी प्रकाश डाला गया. प्रत्यक्ष प्रात्यक्षिक के माध्यम से ईवीएम संचालन की जानकारी दिए जाने से उपस्थित अधिकारियों को व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हुआ.
* पारदर्शिता और नियमों के सख्त पालन पर जोर
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने उपस्थित चुनाव निर्णय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को महत्वपूर्ण निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी, निष्पक्ष और त्रुटिरहित होनी चाहिए. किसी भी परिस्थिति में नियमों से समझौता नहीं किया जाए. उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीनों की हैंडलिंग अत्यंत सावधानीपूर्वक की जाए. मशीनों की सुरक्षा, सीलिंग एवं साठवण के समय राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाना अनिवार्य है. प्रत्येक चरण में लिखित अभिलेख एवं रिपोर्ट अद्यतन रखी जाए, जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की शंका या शिकायत उत्पन्न न हो.
आयुक्त सौम्या शर्मा ने मतदान दिवस पर समय प्रबंधन, मतदाताओं को स्पष्ट जानकारी देने, उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण करने तथा आपात स्थिति में घबराए बिना नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए. साथ ही सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से टीमवर्क और आपसी समन्वय के साथ जिम्मेदारियां निभाने की अपील की.
प्रशिक्षण कार्यक्रम में अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक, उपायुक्त योगेश पिठे, उपायुक्त दादाराव डोलारकर, विभिन्न झोन के चुनाव निर्णय अधिकारी, सहायक चुनाव अधिकारी, विभाग प्रमुख तथा महानगरपालिका के अधिकारी व कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे. इस प्रशिक्षण से आगामी चुनावों के लिए अधिकारी और कर्मचारी अधिक सज्ज होंगे तथा चुनाव प्रक्रिया सुगम, विश्वसनीय और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुरूप संपन्न होगी, ऐसा विश्वास व्यक्त किया गया.

Back to top button