40 फीसद मतदान केंद्रों पर उलटे क्रम में रखी गई ईवीएम

शिंदे गुट के नेता व पूर्व विधायक अभिजीत अडसूल ने लगाया आरोप

* नरसम्मा हिरैया कॉलेज के मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान अधिकारियों पर जमकर बिफरे
अमरावती/दि.15 – शिंदे गुट वाली शिवसेना के नेता व पूर्व विधायक अभिजीत अडसूल ने आज प्रभाग क्र. 12 स्वामी विवेकानंद-बेलपुरा अंतर्गत किरण नगर में नरसम्मा हिरैया कॉलेज स्थित मतदान केंद्र का मुआयना किया. जहां पर उलटे क्रम में रखी ईवीएम मशीनों को देखकर पूर्व विधायक अभिजीत अडसूल जबरदस्त तरीके से बिफर गए और उन्होंने इसे एक सुनियोजित षडयंत्र बताते हुए कहा कि, कुछ राजनीतिक दलों के दबाव में आकर जिला एवं मनपा प्रशासन के निर्वाचन विभाग द्वारा जान-बुझकर इस तरह की हरकत की गई है. इसके साथ ही पूर्व विधायक अभिजीत अडसूल ने मतदान केंद्र अधिकारियों को जमकर आडे हाथ लेते हुए कहा कि, वे इसकी शिकायत सीधे निर्वाचन आयोग से करेंगे. इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो संदेश जारी करते हुए पूरे मामले की जानकारी को साझा किया और बताया कि, सभी मतदान केंद्रों पर बाएं से दाएं ‘अ’, ‘ब’, ‘क’ व ‘ड’ की सीटों के क्रम में ईवीएम मशीनों को रखा जाना अपेक्षित था. परंतु शहर के 40 फीसद मतदान केंद्रों पर इस क्रम की बजाए उलटे क्रम में यानि ‘ड’, ‘क’, ‘ब’ व ‘अ’ वाले क्रम में ईवीएम मशीनों को रखा गया था. जिसकी वजह से वोट डालने हेतु पहुंचे मतदाताओं को काफी संभ्रम और असमंजस वाली स्थिति का सामना करना पडा. साथ ही साथ पूर्व विधायक अभिजीत अडसूल ने इस पूरे मामले को सुनियोजित षडयंत्र बताते हुए कहा कि, वे इस मामले को निर्वाचन आयोग तक लेकर जाएंगे तथा मामले की उच्चस्तरिय जांच करवाए जाने की मांग भी रखेंगे.

Back to top button