पूर्व महिला सरपंच ने की फांसी लगाकर आत्महत्या
अलका साखरे की खुदकुशी से दहला दर्यापुर

दर्यापुर /दि.26 – तहसील अंतर्गत आनेवाले गायकवाडी ग्राम पंचायत की पूर्व महिला सरपंच अलका प्रमोद साखरे ने दर्यापुर शहर के नारायण नगर स्थित अपने निवासस्थान पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने की चौकानेवाली घटना गुरुवार 25 दिसंबर की दोपहर को प्रकाश में आई है. इस घटना से चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है. मृतक महिला व पूर्व सरपंच का नाम अलका प्रमोद साखरे (51) है. वे गायकवाडी ग्राम पंचायत में लगातार 5 वर्षों तक सरपंच पद पर कार्यरत थी.
गुरुवार को जब घर पर कोई मौजूद नहीं था तब दोपहर 3 बजे के दौरान बेडरुम में छत के पंखे साडी के सहारी फांसी लगाकर उन्होंने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. घटना की जानकारी दर्यापुर पुलिस को मिलते ही पुलिस निरीक्षक हरीहर गोरे अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. तुरंत पंचनामा कर फिलहाल आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दिया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए उपजिला अस्पताल में भेज दिया गया है. मृतक महिला पूर्व सरपंच के परिवार में पति, एक पुत्री, एक पुत्र बताए गए है.





