एक्स पति ने कहा तू मरती क्यों नहीं, यह सुनते ही वह तालाब में कूद पडी

दर्यापुर तहसील के खल्लार थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि.5 – पूर्व पति के अत्याचार से त्रस्त होकर एक 24 वर्षीय विवाहिता ने तालाब में कुदकर आत्महत्या कर ली. मंगलवार 2 दिसंबर को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे के दौरान यह घटना घटित हुई. इस प्रकरण में खल्लार पुलिस ने 3 दिसंबर की रात 11 बजे दर्यापुर तहसील के अजीतपुर ग्राम निवासी सचिन उर्फ प्रशांत शिवलाल श्रीवास (30) के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने का मामला दर्ज किया हैं. मृतक महिला का नाम प्रियंका राजेश निंबालकर (24) हैं.
इस प्रकरण मृतक प्रियंका के पिता बोराला ग्राम निवासी राजेश निंबालकर ने खल्लार थाने में शिकायत दर्ज की है. वर्ष 2022 में प्रियंका का सचिन के साथ प्रेम विवाह हुआ था. शादी के बाद एक साल के भीतर ही सचिन ने अपनी पत्नी को मायके लाकर छोड दिया था और तत्काल तलाक भी ले लिया. उसके बाद भी वह बार-बार उसे परेशान कर रहा था. 30 नवंबर को आरोपी ने प्रियंका से कहा कि मैने तुझे तलाक देकर फंसाया, तू अब तक जिंदा कैसे हैं, तू मरती क्यों नहीं. ऐसी छिंटाकशी करने के बाद विवाहिता काफी व्यथित हो गई और उसने तालाब में कूदकर खुदकुशी कर ली.

* तालाब में मिला शव
हताश हुई प्रियंका ने 2 दिसंबर को बोराला के तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली. बेटी घर पर दिखाई न देने पर पिता ने उसकी सभी तरफ तलाश की. उस समय एक महिला का शव बोराला तालाब में मिलने की जानकारी उसे मिली. तब यह घटना उजागर हुई.

 

Back to top button