गुप्त धन खोजने मंदिर में की खुदाई

सुनसान पडे पलसखेड गढी गांव से सामने आया मामला

* कौतिक शेख महाराज मंदिर का गर्भगृह खोद डाला
अमरावती /दि.10 – अंजनगांव सुर्जी तहसील अंतर्गत सतपुडा पर्वत श्रृंखला की तलहटी में स्थित तथा लगभग सुनसान पडे पलसखेड गढी गांव के कौतिक शेख महाराज संस्थान मंदिर के गर्भगृह में गुप्त धन प्राप्त करने की लालसा के तहत कुछ अज्ञात लोगों ने खुदाई कर डाली. यह मामला गुरुवार की दोपहर में उजागर हुआ. जिसे लेकर निमखेड के सरपंच कुलदीप पवार ने अंजनगांव पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पश्चात अंजनगांव पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंचा तथा अमरावती से डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया गया. साथ ही साथ अंजनगांव सुर्जी पुलिस ने जादूटोना प्रतिबंधक अधिनियम की धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु कर दी है.
इस संदर्भ में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक निमखेड बाजार ग्रामपंचायत अंतर्गत पलसखेड स्थित गढी विगत 150 वर्षों से सुनसान पडी है. तत्कालीन ग्रामिणों के दैवत रहनेवाले कौतिक शेख महाराज का उत्सव आज भी गुढीपाडवा के दिन बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस परिसर में गुप्त धन रहने का संदेह रहने के चलते इससे पहले भी इस सुनसान गांव की उजाड पडी गढी और आसपास के परिसर में कुछ लोगों द्वारा खुदाई किए जाने के मामले सामने आ चुके है. परंतु इस बार गुप्त धन खोजनेवाली टोली ने कौतिक शेख महाराज मंदिर के गर्भगृह में ही 4 फूट गहरा व 3 फूट चौडा गड्ढा खोद डाला. यह सीधे तौर पर गुप्त धन खोजने का ही प्रयास रहने की चर्चा पूरे परिसर में चल रही है. यह मामला उजागर होते ही गांव में जबरदस्त हडकंप व्याप्त हो गया.
गुप्त धन मिलने की लालसा के तहत मंदिर के गर्भगृह में खुदाई करनेवाले लोगों को कोई गुप्त धन मिला है अथवा नहीं, इसे लेकर ग्रामिणों द्वारा संदेह व्यक्त किया जा रहा है. संभवत: खुदाई के बाद कोई गुप्त धन नहीं मिलने के चलते ही खुदाई काम करनेवाले लोगों ने मंदिर में रखी दानपेटी सहित यहां पर अर्पित चांदी के सिक्कों एवं चांदी से बने नाग की मूर्ति को चुरा लिया. अनुमान के मुताबिक इस मंदिर से करीब दो से ढाई किलो चांदी का साहित्य चुराया गया है. ऐसे में पुलिस अब इस मामले की सघन तरीके से जांच कर रही है.

Back to top button