नागरवाडी आश्रम शाला में उत्कृष्ट बैलजोडी स्पर्धा

विद्यार्थियों ने बनाए खेती उपकरण भी

चांदुर बाजार/ दि. 23 – श्री क्षेत्र नागरवाडी की श्री गाडगे महाराज आाश्रम शाला में बैल पोला उपलक्ष्य बापू साहब देशमुख के मार्गदर्शन में उत्कृष्ट बैलजोडी सजावट स्पर्धा का आयोजन किया गया तो 154 छात्र-छात्राओं ने उसमें चाव से भाग लिया. विद्यार्थियों ने मिट्टी की बैलजोडी सजाने के साथ हल और बैलगाडी भी तैयार की. उपस्थितों का मन जीत लिया. प्रथम तीन क्रमांक के विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार प्रदान किए गये.
विद्यार्थियों को इस उपक्रम से मिट्टी के काम, आकार देना, संतुलन रखना और खेतीबाडी के साधनों के बारे में मिली. संचालक बापूसाहब देशमुख ने कहा कि ऐसे उपक्रमों से विद्यार्थियों में सृजनशीलता बढती है. ग्रामीण जीवन के प्रति आत्मीयता निर्माण होती है. शाला के मुख्याध्यापक और अध्यापक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति रही.

Back to top button