बैलपोला पर्व पर उत्कृष्ट बैलजोडी स्पर्धा

स्व. हिराबाई तुलसीराम गुल्हाने चैरीटेबल ट्रस्ट का आयोजन

नांदगांव पेठ/दि.27 – परिसर के वाघोली बुं., कापुसतलनी व केकतपुर में बैलपोला पर्व पर स्व. हिराबाई तुलसीराम गुल्हाने चैरीटेबल ट्रस्ट की ओर से इन तिनो गांवो में उत्कृष्ट बैलजोडी स्पर्धा का आयोजन किया गया था. जिसमें तिनो ही गांवो के किसानो ने इस स्पर्धा में सहभाग लिया. विजेता स्पर्धाको को ट्रस्ट के अध्यक्ष तथा भाजपा जिला उपाध्यक्ष विवेक गुल्हाने की ओर से सम्मान चिन्ह प्रदान कर संम्मानित किया गया.
वाघोली बुं. मेे आयोजित स्पर्धा का प्रथम पुरस्कार वाघोली बुं. के पंकज उगले की बैलजोडी को दिया गया. वहीं द्बितीय पुरस्कार सुकुमार खंडारे की बैलजोडी ने प्राप्त किया. उसी प्रकार कापुसतलनी में प्रथम पुरस्कार प्रल्हादराव धोटे की बैलजोडी को प्रदान किया गया. व द्बितीय पुरस्कार सिद्धार्थ चव्हान की बैलजोडी को दिया गया. तथा केकतपुर मे आयोजित स्पर्धा का प्रथम पुरस्कार नीलेश वाट की बैलजोडी ने प्राप्त किया व द्बितीय पुरस्कार दत्ताभाउ भुजाडे की बैलजोडी को दिया गया. ट्रस्ट के अध्यक्ष विवेक गुल्हाने की अगुवाई में आयोजित बैलपोला उत्सव में ग्रामीण बंधुओं में परंपारा और श्रद्धा का संगम दिखाई दिया और यह उत्सव प्रेरणादाई साबित हुआ.
इस समय वाघोली के नागेंद्र तायडे,पुलिस पाटिल राजेश ठेले, उपसरपंच रवि चव्हान, हिरालाल मोहिते, इयाबुलाल चव्हान, धीरज ठाकुर, विनोर चव्हान, शुभम उगले, गणेश चव्हान, राजू खाडे, गौरव मनोहर, रविंद्र ठेले, नरेंद्र ठेले, चंदु ठेले, अनिल पांडे, दादाराव तुरे, हरीभाउ खाडे, कापुसतलनी के विजयराव झटाले, विजयराव धोटे, विलासराव धोटे, महादेवराव खेडकर, उमेश धोटे, उमेश खेडकर, प्रभाकर ठाकरे, केतन ठाकरे, सागर खराटे, रोशन धोटे, मोहित वानखडे, तथा तिनो ही गांव के सरपंच, उपसरपंच, किसान व नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button