भीमा कोरेगांव मानवंदना कार्यक्रम की जायजा बैठक को उत्तम प्रतिसाद
विविध कार्यक्रमों के आयोजन पर की गई चर्चा

अमरावती/दि.15 – विगत 14 वर्षों से अमरावती येथे भीमा कोरेगाव मानवंदना कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस वर्ष भी आगामी 1,2,3, जनवरी 2026 को विश्व विक्रमी मानवंदना कार्यक्रम का आयोजन सायन्स कोर मैदान अमरावती में होने जा रहा है. इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में सभी ने अपने सुझाव देकर इस वर्ष मानवंदना कार्यक्रम को शानदार और सफल बनाने का आवाहन रविवार 14 दिसंबर को अमरावती में हुई जायजा बैठक में किया गया.
इस बैठक में मुख्य मुद्दों पर चर्चा की गई. आयोजन विषय में नए प्रस्ताव प्रस्तुत करना, खास कर लगातार 14 वर्षों तक जिन प्रतिनिधियों ने और पूर्व सैनिक संगठन तथा समता सैनिक दल ने योगदान देकर सहयोग किया उनका उनके परिवार समेत सत्कार 2 जनवरी को किया जाएगा. बैठक में समाज भूषण पुरस्कार वितरण समिती गठित कर समाजभूषण के लिए प्रस्ताव आमंत्रित करने का आवाहन किया गया. बैठक दौरान 25 नए प्रतिनिधियों को आयोजन समिति में शामिल किया गया. 1 जनवरी को दोपहर 4 बजे समता सैनिक दल व पूर्व सैनिकों द्वारा मानवंदना दी जाएगी. तथा शाम 6 बजे सुप्रसिद्ध गायिका कडूबाई खरात, अभिजीत राजे, राहुल शिंदे, विपिन तातड का धमाकेदार संगीतमय कार्यक्रम संपन्न होगा, 2 जनवरी को शाम 5 बजे समाजभूषण पुरस्कार वितरण समारोह, 6 बजे आधुनिक प्रबोधनकार सत्यपाल महाराज द्वारा प्रबोधनात्मक कार्यक्रम व सुप्रसिद्ध गायक अजय देहाडे द्वारा भीमा कोरेगाव संगीतमय कार्यक्रम तथा 3 जनवरी को सावित्रीबाई फुले जयंती समारोह होगा, यह जानकारी तायडे ने दी. बैठक में कैलास मोरे, रमेश कटके, धनंजय गुलदेकर, कपिल धवणे, मनीस गुडदे, सुमित कांबले, व्ही एम वानखडे, कृष्णराव वानखडे, भानुदास वानखडे, सिद्धार्थ चोरपगार, किशोर सरदार, देवेंद्र रामटेके, सफीभाई सौदागर, यशवंत बादशाह, प्रशांत तायडे, राजेश अंभोरे, शांतरक्षित गवई, प्रवीण आठवले, प्रेम इंगले, संजय गडलिंग, संजू भाऊ बनसोड, प्रशांत तायडे, सचिन मुन, पंकज वंजारी,कल्पना बनकर, मंदा गवई, अर्चना जवंजाल, आनंदी नायक, छाया गाडेकर, रुचिका दामोदर, चंदा मेश्राम, उषा लांडगे, नीता रामटेके, माधुरी डोंगरे, मंगला डोंगरे, आरती ठाकूर, ममता कीर्तकार, अनुराधा वरघट, मनीषा वासनिक, प्रमोद मेश्राम, उदयभान गजभिये, परमेश्वर वरठे, राजेश अंभोरे, बंडूभाऊ चोरपगार, राजकुमार वरघट, देविदास सोनवणे, सुमित कांबले, एम. एम. खंडारे, प्रमोद धाकडे आदि सहित अन्य प्रतिनिधि बडी संख्या में उपस्थित थे.





