नगर नवदुर्गा उत्सव मंडल की कार्यकारिणी गठित

मनीष मुंधडा अध्यक्ष व संजय उज्जैनकर कार्याध्यक्ष

* मंडल द्वारा नवरात्रौत्सव की तैयारियां जोर-शोर से शुरु
चांदुर रेलवे /दि.19 – पिछले 15 वर्षों से नगर नवदुर्गा उत्सव मंडल द्वारा श्रद्धा और उल्हास के साथ नवरात्री उत्सव मनाया जा रहा है. इस साल भी पंडित संजय पाण्डेय के सानिध्य में घटस्थापना की जाएगी और पूरे 9 दिनों तक मां दुर्गा की आराधना की जाएगी. नवदुर्गा की स्थापना के लिए जोर-शोर से तैयारियां शुरु कर दी गई है. जिसमें पंडाल के निर्माण का कार्य शुरु कर दिया गया है.
पूरे 9 दिनों तक नवरात्री उत्सव को मनाने मंडल की कार्यकारिणी का गठन किया गया है. इस वर्ष मनीष मुंधडा को अध्यक्ष और संजय उज्जैनकर को कार्याध्यक्ष पद पर कायम रखा गया है. वहीं उपाध्यक्ष पद पर राजीक पठान, सचिव जीतू करसे, सहसचिव सचिन तितरे, कोषाध्यक्ष प्रशांत म्हस्के, सहकोषाध्यक्ष अशोक देशमुख का चयन किया गया है तथा कार्यकारिणी सदस्यों में प्रशांत माकोडे, सतीश जयस्वाल, सुनील राऊत, सचिन चांदराना, पवन ठाकुर, दिनेश मारोटे का समावेश है.

Back to top button