कार्यकारी अभियंता पाटिल एक दिन के रिमांड पर

एसीबी के दल ने रिश्वत मांगने के आरोप में कल किया था गिरफ्तार

अमरावती/दि.4- इलेक्ट्रीक काम देने पर रिश्वत मांगनेवाले सार्वजनिक बांधकाम विद्युत विभाग के कार्यकारी अभियंता रोहन चंद्रशेखर पाटिल (35) को एसीबी के दल ने सोमवार 3 नवंबर को गिरफ्तार करने के बाद आज न्यायालय में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है.
बता दें कि शिकायतकर्ता यह शासकीय ठेकेदार है. सार्वजनिक बांधकाम विद्युत विभाग के कार्यकारी अभियंता रोहन पाटिल से बुलढाणा जिले का इलेक्ट्रिकल काम उसे मिला था. काम होने के बाद संबंधित ठेकेदार यह रोहन पाटिल को दिए हुए 17 लाख 94 हजार रुपए के तीन काम के 2 प्रतिशत के हिसाब से 35 हजार रुपए और बुलढाणा के पुराने शासकीय विश्रामगृह के नूतनीकरण के काम की वर्क ऑर्डर देने पर अतिरिक्त 6 हजार रुपए ऐसे कुल 41 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. संबंधित ठेकेदार द्बारा एसीबी कार्यालय पहुंचकर दर्ज की गई शिकायत के बाद की गई जांच में विद्युत विभाग के कार्यकारी अभियंता रोहन पाटिल कुल 41 हजार रुपए की मांग करते हुए पाए गए. इस आधार पर सोमवार 3 नवंबर को एसीबी के पुलिस उपअधिक्षक सुनिल किनगे व मंगेश मोहोड के नेतृत्व में युवराज राठोड, वैभव जायले, चालक गोवर्धन नाईक के दल ने कार्यकारी अभियंता रोहन पाटिल को कब्जे में लेकर उनके खिलाफ गाडगे नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया था. आज रोहन पाटिल को एसीबी के दल ने न्यायालय में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है और उन्हें कल दुबारा अदालत में प्रस्तुत किया जाएगा.

Back to top button