4 मई को प्रदर्शनी व आनंद मेला ‘आनंदोत्सव’
श्री लोहाणा महिला मंडल का आयोजन

अमरावती / दि.17– स्थानीय श्री लोहाणा महिला मंडल द्बारा रविवार 4 मई को आनंद मेला ‘आनंदोत्सव’ का आयोजन दोपहर 4 से रात 10 बजे तक उमिया माता हॉल भक्तिधाम मंदिर बडनेरा रोड यहां किया गया है. इस आनंदोत्सव व प्रदर्शनी तथा आनंद मेले में सभी समाज की बहने स्टॉल लगा सकती है.
इस आनंद मेला में प्रदर्शनी/ खान-पान, गेम के स्टॉल बुकिंग हेतु वासंती राजा के मो. न. 9503424094, भारती हिंडोचा के मो. न. 9403174206 रिया आडतिया के मो. न. 8329615261, स्नेहा दुवानी के मो. न. 937028 4348, आशा सादरानी के मो.न. 83082214, गीता लोहाणा के मो. न. 8668998085 पर संपर्क करने का आवाहन लोहाणा महिला मंडल अध्यक्षा सरला तन्ना, मंत्री रश्मी रायचुरा, प्रकल्प प्रमुख वासंती राजा, भारती हिंडोचा, रिया आडतिया, स्नेहा दुआनी, आशा सादरानी, गीता लोहाणा ने किया.





