अंजनगांव सुर्जी में मोबाइल का विस्फोट

अंजनगांव सुर्जी/दि.1 – मोबाइल फोन सावधानीपूर्वक इस्तेमाल नहीं किया, तो वह खतरनाक साबित हो सकता है. अंजनगांव सुर्जी शहर के साईधाम नगर निवासी संजय टाले के घर चार्जिंग पर लगे मोबाइल का अचानक विस्फोट हो गया. भाग्यवश इस घटना में कोई अनहोनि नहीं हुई.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सुबह चार्जिंग पर लगे मोबाइल का अचानक विस्फोर्ट हो गया. उसकी आवाज काफी खतरनाक थी. इस विस्फोट से घर में अफरा तफरी मच गई. संजय टाले की पत्नी हॉल में पहुंची, तब मोबाइल चलता दिखाई दिया. इस आग से बाजू में रखे कपडे भी आग की चपेट में आ गये. उन्होंने तत्काल प्लग बंद कर मोबाइल पर पानी डाला. महिला की सतर्कता से बडी अनहोनि टली.





