चंद्रयान जैसी पतंग उडाकर जताई खुशी

अमरावती/दि24 – हाजी जमील अहमद पतंगवाले साबनपुरा ने भारत के चंद्रयान की सफलता पर चंद्रयान की जैसी पतंग बनाकर आसमान में उडाई और आनंद व्यक्त किया. पतंग को तौसीफ अहमद पतंगवाले, अदनान गोलू, समीद अहमद ने आकाश में उडाया और इसरो की सफलता पर खुशी जताई.





