तिरुपति जानेवाली ट्रेनों को समय वृद्धि

अमरावती, अकोला, शिर्डी से जाती है ट्रेनें

अमरावती/दि.24 – आंध्र के तिरुपति बालाजी मंदिर में देशभर से दर्शनार्थी उमडते हैं. विविध त्यौहारों पर श्रद्धालुओं की बालाजी मंदिर हेतु भीड बढ जाती है. ऐसे में विदर्भ और मराठवाडा से तिरुपति जानेवाली विशेष गाडियों को समय वृद्धि दी गई है. जनवरी 2026 तक यह सभी ट्रेनें चलनेवाली है. रेलवे ने बताया कि, विशेष एक्सप्रेस गाडियों को अंग्रेजी नववर्ष के समय होनेवाले रश को देखते हुए बढाया गया है.
दक्षिण मध्य रेलवे ने 07638 शिर्डी-तिरुपति विशेष ट्रेन को आगामी 29 दिसंबर तक बढा दिया है. यह गाडी प्रत्येक सोमवार शाम 7.35 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 6.35 को तिरुपति पहुंचेगी. गाडी संख्या 07637 तिरुपति-शिर्डी ट्रेन रविवार तडके 4 बजे तिरुपति से रवाना होगी. 22 घंटे बाद सोमवार तडके 2 बजे शिर्डी स्टेशन पहुंचने का समय है.
गाडी संख्या 12766 अमरावती-तिरुपति सप्ताह में दो दिन सोमवार और गुरुवार को सबेरे 6.45 बजे छुटती है. लौटते समय मंगलवार और शनिवार को दोपहर 3.45 बजे अमरावती के लिए रवाना होती है. उसी प्रकार अकोला से गाडी नंबर 7606 आगामी 2 जनवरी तक बढाई गई है. यह ट्रेन प्रत्येक रविवार सुबह 8.10 बजे अकोला स्टेशन से छुटेगी. सोमवार 6.25 बजे तिरुपति पहुंचेगी. लौटते समय शनिवार को दोपहर 12.30 बजे तिरुपति से रवाना होगी. अगले दिन दोपहर 1.15 बजे अकोला पहुंचेगी.
गाडी क्रमांक 7189 नांदेड-धर्मावरम ट्रेन 2 जनवरी तक चलाए जाने की घोषणा कर दी गई है. दोपहर 4.30 बजे प्रत्येक शुक्रवार को नांदेड से रवाना होकर अगले दिन सुबह 11 बजे ट्रेन तिरुपति पहुंचेगी. गाडी संख्या 7190 धर्मावरम-नांदेड ट्रेन रविवार सुबह 10.20 बजे तिरुपति से छुटेगी. अगले दिन सबेरे 7.30 बजे नांदेड पहुंचेगी.

Back to top button