नेत्रदान अवयवदान पोस्टर का किया गया विमोचन

हरिना फाऊंडेशन व विश्व लोहाणा महापरिषद का संयुक्त उपक्रम

अमरावती/दि.२८- हरिना फाउंडेशन अंतर्गत हरिना नेत्रदान, नेत्रप्रत्यारोपण व अवयवदान समिति तथा विश्व लोहाणा महापरिषद के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण संवर्धन हेतू पौंधारोपण कार्यक्रम का आयोजन खापर्डे बगीचा स्थित स्व. मंगलजीभाई पोपट नेत्रालय समाधान नगर में बुधवार को आयोजित किया गया. इस अवसर पर महापौर चेतन गावंडे, जिला सूचना अधिकारी हर्षवर्धन पवार, मनोज राठी, सुरेंद्र पोफली, विश्व लोहाणा महापरिषद पर्यावरण समिति उपाध्यक्ष सुरेश वासानी, अमित चांडक, राजेंद्र वर्मा, चंद्रकांत पोपट, शरद कासट मौजूद थे. इस दौरान नेत्रदान अवयवदान पोस्टर का विमोचन मान्यवरों के हाथों किया गया. इसके अलावा परिसर में विविध प्रजातियों के पौंधों का रोपण भी किया गया. कार्यक्रम में सुरेश वासानी, राजेंद्र वर्मा, सीमेश श्राफ, प्रमोद राठी, संजय भूतड़ा, अविनाश राजगुरे, धीरज गांधी, दिनेश वरधानी, पप्पू गगलानी, डॉ. धीरेंद्र अडतिया, मोनिका उमक, मनीष सालवे, विवेक उगले, प्रवीण विधाले, प्रा. नारायण देव आदि मौजूद थे.

Back to top button