सरेराह चार लोगों ने महिला को छेडा
शिवाजी बीपीएड कॉलेज के सामने की घटना

अमरावती- दि.22 गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के शिवपाजी बीपीएड कॉलेज के सामने से पैदल जा रही महिला को चार आरोपियों ने सरेराह छेडा. महिला नागपुर से निजी बस व्दारा अमरावती पहुंची. पीडीएमसी के सामने उतरने के बाद पैदल ही अपने घर की ओर जा रही थी. इस दौरान महिला का पीछा कर रहे चार लोगों ने महिला को आवाज देकर रोका. उसके बाद महिला की साडी खिचकर हाथ पकडा. यह घटना बीते 19 अगस्त की रात 9.30 बजे घटी. उस शिकायत के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.
महिला ने दी शिकायत में बताया कि, वह नागपुर लडकी से मिलने गई थी. निजी बस से अमरावती लौटकर पीडीएमसी के सामने उतरी. उस समय कोई भी वाहन की सुविधा नहीं थी. महिला ने घर के लोगों को फोन किया, परंतु संपर्क न होने के कारण पैदल ही घर जाने लगी. परंतु आरोपी संतोष अर्जुन पछेल और उसके तीन साथियों ने महिला का पीछा किया. बीपीएड कॉलेज के सामने महिला को आवाज देकर रोका. आरोपियों ने महिला की साडी खिचडकर हाथ पकडा और तीन लोगों ने बदसलुकी करते हुए देख लेने की धमकी दी. महिला की शिकायत पर गाडगे नगर पुलिस ने चारों आरेापियों के खिलाफ दफा 354, 354 (ड), 504, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.





