फर्जी आयकर अधिकारी ने छापा मारकर डॉक्टर को लगाया 2 करोड रुपए का चुना

सांगली जिले की घटना, मचा हडकंप

* अक्षय कुमार की स्पेशल-26 फिल्म की तरह मारा छापा
सांगली/दि.16 – अभिनेता अक्षय कुमार की स्पेशल-26 फिल्म में फर्जी आयकर अधिकारी बनकर जिस तरह झूठे छापे मारे जाते है और करोडो रुपए लुटे जाते है उसी फिल्म कथा मुताबिक सांगली के कवठे महांकाल में एक फर्जी छापा मारकर करोडो रुपए लूटे जाने की घटना सामने आयी है. शहर के प्रतिष्ठित डॉ. जगन्नाथ म्हेत्रे के घर पर आयकर विभाग का छापा मारकर करोडो रुपए का सोना और नकद राशि लुटे जाने की जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी.
फर्जी 4 अधिकारियों ने डॉ. मेहत्र का सर्च वॉरंट दिखाते हुए उसके घर की तलाशी ली. इसमें घर से 16 लाख नकद, एक किलो सोने के आभूषण समेत 2 करोड रुपए का माल जब्त कर यह फर्जी अधिकारी भाग गए. पश्चात डॉक्टर को संदेह होने से उन्होंने कवठे महांकाल पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस का दल तत्काल डॉक्टर के घर पहुंचा. पश्चात पुलिस ने आबबिती डॉ. म्हेत्रे से सुनी. शुरूआत में उन्हें संबंधित लोग सचमुच अधिकारी लगे ऐसा डॉक्टर मेहत्रे ने कहा. प्राथमिक जांच में पुलिस ने यह छापा फर्जी रहने की जानकारी दी है. साथ ही इस प्रकरण की जांच शुरू की है. लेकिन फर्जी आयकर विभाग अधिकारियों के छापे के कारण सांगली जिले में खलबली मच गई है. इस प्रकरण की जिले में जोरदार चर्चा शुरू है. इसके पूर्व भी इस फर्जी गिरोह ने किसी को चुना लगाया है क्या? इस बाबत भी जांच शुरू करने की जानकारी पुलिस ने दी है. इस घटना के बाद शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टरों ने म्हेत्रे से मुलाकात कर उनसे घटना की जानकारी ली.

Back to top button