उपमुख्यमंत्री अजित पवार के हस्ताक्षर वाला फर्जी पत्र प्रस्तुत

बीड जिले में प्रशासनिक हलकों में मचा हड़कंप

बीड/दि.30 – बीड जिले के माजलगांव तालुका के लहामेवाडी निवासी एक व्यक्ति ने उपमुख्यमंत्री तथा बीड जिले के पालक मंत्री अजित पवार के हस्ताक्षर और मुहर की नक़ल कर फर्जी पत्र तैयार किया और उसे बीड जिला नियोजन कार्यालय में प्रस्तुत किया. इस मामले के उजागर होते ही प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में भारी खलबली मच गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अशोक वाघमारे नामक व्यक्ति ने यह फर्जी पत्र तैयार कर जिला नियोजन कार्यालय में जमा कराया. फर्जी हस्ताक्षर का मामला सामने आते ही संबंधित अधिकारियों ने जिलाधिकारी को तत्काल सूचना दी और पुलिस से संपर्क साधा. इस संबंध में बीड के शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में अशोक वाघमारे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. साथ ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
* पहले भी हुआ था ऐसा मामला
वरिष्ठ नेताओं के नाम और हस्ताक्षर के दुरुपयोग की इस घटना ने प्रशासनिक गोपनीयता और सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. इससे पहले जुलाई 2025 में, भाजपा विधायक प्रसाद लाड के फर्जी लेटरहेड और हस्ताक्षर का उपयोग कर 3.20 करोड़ की राशि बीड जिले में स्थानांतरित कराने का मामला सामने आया था. उस वक्त एआई तकनीक से लाड के आवाज़ की हूबहू नकल कर अधिकारियों को फोन किया गया था और कहा गया था कि, निधि तुरंत ट्रांसफर करें. इससे स्पष्ट है कि एआई व फर्जी दस्तावेजों के दुरुपयोग से सरकारी तंत्र की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है.

 

Back to top button