राज साहू के अपने ही बार में परोसी जाती थी नकली शराब

शहर के ढाबे व बार संचालकों से भी थे कनेक्शन आरोपी के

* एमपी से एक लीटर की शराब बोतल लाई जाती थी केवल 500 रुपए में
* गोदाम में इस शराब आरएस की खाली बोतल में भरकर किया जाता था सील
अमरावती/दि.16 – क्राईम ब्रांच युनिट- 2 द्बारा नकली शराब के गोदाम पर छापा मारकर भारी मात्रा में शराब जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में राज सुनील साहू (35) यह मुख्य आरोपी है. यह आरोपी अपने बार में भी यही नकली शराब ग्राहकों को परोसता था, ऐसा पुलिस सूत्रों का कहना है. साथ ही उसके शहर अनेक ढाबे और बार संचालकों से कनेक्शन थे. इस कारण पुलिस उस दिशा में भी जांच कर रही है.
बता दें कि क्राईम ब्रांच युनिट 2 के निरीक्षक संदीप चव्हाण के नेतृत्व में मंगलवार 15 जुलाई की शाम जयस्तंभ चौक के पास वसंत टॉकीज परिसर के गोदाम में छापा मारकर भारी मात्रा में नकली शराब जब्त की थी. इस गोदाम से रॉयल स्टेग (आरएस) विस्की शराब की खाली बोतल धक्कन और सील बरामद हुए थे. पुलिस ने इस गोदाम से 97 हजार 850 मूल्य की 515 बोतल नकली शराब समेत रॉयल स्टेग कंपनी के 513 सील और 74 खाली बोतल जब्त की थी. इसके पूर्व पुलिस ने स्विफ्ट डीझायर कार में नकली शराब के साथ आरोपी गौरव उर्फ विक्की मातोले और रतनगंज निवासी राज सुनील साहू को गिरफ्तार किया. उसकी की निशानदेही पर नकली शराब के गोदाम पर दापा मारा गया. पुलिस ने कुल 3 लाख 14 हजार 425 रुपए का माल जब्त किया. आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि संबंधित गोदाम राज साहू का ही है और उसका नागपुर रोड पर बार भी है. इस बार में भी वह यह नकली शराब बेचता था. साथ ही उसके अनेक ढाबा और बार संचालकों से कनेक्शन थे. इस कारण उन्हें भी यह शराब बेचता रहने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि पिछले एक माह से राज साहू यह नकली शराब का व्यवसाय कर रहा था. जानकारी मिलने पर पिछले 5-6 दिनों से क्राइम ब्रांच युनिट -2 का दल उसके पीछे लगा हुआ था. आखिरकार मंगलवार 15 जुलाई की शाम उन्हें सफलता मिली.
* 500 रुपए की शराब की एक हजार रुपए में बिक्री
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी राज साहू मध्यप्रदेश से गोवा नामक ब्रांड की हल्के दर्जे की शराब की एक लीटर की बोतल केवल 500 रुपए में लाता था. यह शराब अमरावती लाने के बाद गोदाम में रॉयल स्टेग की खाली बोतलों में भरकर सील की जाती थी और उसे आरएस के नाम से ग्राहकों को बेचा जाता था. राज साहू ने इस नकली शराब के जरिए अच्छी खासी कमाई शुरू की थी. अब पुलिस मामले की तह तक जाने में जुटी हुई है.
* दोनों आरोपी कोतवाली पुलिस के कब्जे में
आरोपी राज सुनील साहू और गौरव मातोले को मंगलवार को देर रात तक हुई कार्रवाई के बाद कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया है. इन आरोपियों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Back to top button