बाजार में जाली नोट
नागपुर में दो केस दर्ज

नागपुर/ दि.10- त्यौहारों के सीजन में 500 और अन्य के जाली नोट यहां के बाजार में पाए गये है. जिसके बाद पुलिस ने दो मामले दर्ज किए है. एक प्रकरण मेें स्टेट बैंक के एटीएम से ही जाली नोट जारी होने का भयंकर खुलासा हुआ है. अन्य दो प्रकरणों में भी बैंक से जारी कैश में 500- 500 की बनावटी नोट पायी गई. जिसके बाद पुलिस ने अपराध दर्ज किए.
सहायक प्रबंधक भैरवी खरतड की शिकायत पर धुले के भूषण पाटिल के विरूध्द अपराध दर्ज किया गया है. एक मामला मई का बताया जा रहा है. जिसमें निहारिका नाम की युवती ने नोटें बॉक्स में डाली थी. 100 रूपए की 11 जाली नोट गत फरवरी में बरामद किए जाने की जानकारी दी गई है.





