फर्जी पुलिस वालों ने राहगीर को 1.39 लाख रुपए से ठगा

तलेगांव दशासर थाना क्षेत्र के देवगांव मार्ग की घटना

अमरावती/दि.2 – खुद को पुलिसवाला बताकर दो बदमाशों ने एक 62 वर्षीय व्यक्ति की दुपहिया रोककर उसके पास से 1 लाख 39 हजार रुपए मुल्य की 25 ग्राम की सोने की अंगुठी और चैन ऐंठ ली और पलायन कर गए. यह घटना तलेगांव दशासर थाना क्षेत्र के देवगांव रोड स्थित लोया फार्म के पास घटित हुई.
जनकारी के मुताबिक धामणगांव रेलवे निवासी विनोद सूर्यभान रिंगे (62) नामक व्यक्ति 31 जुलाई की शाम अपनी दुपहिया वाहन पर सवार होकर तलेगांव से देवगांव मार्ग स्थित अपने खेत की तरफ जा रहे थे तब लोया फार्म हाउस के पास उन्हें दो व्यक्तियों ने रोका और आयकर्ड बताकर खुद को पुलिसवाला बताया. इन बदमाशों ने विनोद रिंगे को धमकाते हुए कहा कि, चोरियां काफी हो रही है. इस कारण हाथ और गले में पहने सोने के आभूषण बैग में रखे. विनोद रिंगे के हाथ में 5 ग्राम की सोने की अंगूठी और गले में 20 ग्राम चैन थी. उसे निकालकर बदमाशों ने कागज की पुडी बांधी और लौटा दी. दोनों फर्जी पुलिस के जाने के बाद जब विनोद ने उस पुडी को खोलकर देखा तो उसमें नकली सोने की अंगूठी और चैन थी. अपने साथ ठगी होने का पता चलते ही विनोद रिंगे ने शुक्रवार 1 अगस्त की शाम तलेगांव थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की. पुलिस ने अज्ञात दो लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 319 (2), 204 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

Back to top button