46 यात्रियों को दी थी जाली टिकट, आरोपी गिरफ्तार

नाशिक / दि. 26 – यात्रियों को जाली टिकट देकर 19 लाख 82 हजार रूपए की ठगी करने वाले तेजस वैष्णव को नाशिक पुलिस ने पुणे के बाणेर से गिरफ्तार किया है. वैष्णव को 29 सितंबर तक पुलिस की रिमांड में सौंपा गया है. वैष्णव पर मुंबई से दुबई जानेवाले और अबूधाबी से मुंबई आनेवाले 46 यात्रियों को ठगने का आरोप है. मामले के शिकायतकर्ता सत्यनारायण चौधरी के अनुसार यह धोखाधडी नवंबर 2024 में हुई थी. जब 50 यात्रियाेंं ने उनकी संस्था के जरिए मुंबई से दुबई और आबूदाबी से मुंबई की यात्रा के लिए पंजीकरण किया था. इसके लिए अहिल्यानगर जिले के संगमनेर स्थित माइल स्टोन हॉलिडेज प्रा. लि. कंपनी को जिम्मा सौंपा गया था. मुंबई हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद केवल 4 यात्रियों के टिकट स्कैन हुए. जबकि शेष 46 यात्रियों के टिकट जाली पाए गये थे. कंपनी की 9 महीनों तक जांच चलने के बाद 18 जून को यात्री कंपनी के संचालक सत्यनारायण चौधरी ने शिकायत दर्ज कराई थी.

 

Back to top button