विद्यापीठ के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दी गई विदाई

अमरावती– संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के गजानन पंचवटे, प्रकाश शिंदे और अशोक राउत नामक कर्मचारी के सेवानिवृत्ति के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलगुरू डॉ. मिलिंद बारहाते ने की. प्रमुख अतिथि के रूप में विद्यापीठ व्यवस्थापन परिषद सदस्य डॉ. राजेश सिंह, प्र-कुलगुरू डॉ. महेंद्र ढोरे, कुलसचिव डॉ. अविनाश असनारे, नियंत्रण अधिकारी उपकुलसचिव मंगेश वरखेडे, सहायक कुलसचिव अनिल कालबांडे, विद्यापीठ कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अजय देशमुख, सत्कारमुर्ति गजानन पंचवटे, प्रकाश शिंदे, अशोक राउत, जनसंपर्क अधिकारी डॉ. विलास नांदूरकर उपस्थित थे. पंचवटे, शिंदे और राउत दम्पति का कुलगुरू के हाथों शाल, श्रीफल, स्मृतिचिन्ह , गौरव प्रमाणपत्र देकर सत्कार किया गया.अतिथियों ने इस अवसर पर अपने समयोचित विचार व्यक्त किए. संचालन डॉ. विलास नांदूरकर ने तथा आभार प्रदर्शन धनंजय पाटिल ने किया. कार्यक्रम में पूर्व कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख, वित्त व लेखा अधिकारी सीए पुष्कर देशपांडे, परीक्षा व मूल्यमापन मंडल के संचालक डॉ. नितिन कोली, विविध प्राधिकारिणी के सदस्य, सभी शैक्षणिक व प्रशासकीय विभाग प्रमुख, अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक तथा सत्कारमूर्ति परिवार के सदस्य उपस्थित थे.

Back to top button