टाकली के पूर्णा घाट पर दी बाप्पा को बिदाई
श्रीगणेश मूर्तियों का क्रेन से किया विसर्जन

दर्यापूर/दि. 12 – तहसील के टाकली पूर्णा स्थित पूर्णा घाट पर नदी के छोटे पुल से शनिवार से सोमवार तक छोटी बडी श्रीगणेश मूर्तियों का विसर्जन क्रेन द्वारा किया गया. जिसमें दर्यापुर, मुर्तिजापूर और अंजनगांव इन तीन तहसीलों से आए सार्वजनिक मंडलों के 150 से अधिक बडी गणपति मूर्तियों तथा 4 हजार से अधिक घरेलु गणेश मूर्तियों का समावेश रहा. हजारों गणेश भक्तों कि उपस्थिती में बाप्पा कों बिदाई दी गई.
विसर्जन के लिए आए गणेश भक्तों के लिए टाकली ग्रामपंचायत व जय बजरंग गणेश मंडल द्वारा व्यवस्था कि गई थी साथ ही पूर्णा घाट की सफाई बंगाली बबुल की काटे काटकर श्रमदान के माध्यम से कि गई. संपूर्ण व्यवस्था ग्रामपंचायत टाकली द्वारा की गई थी. वही क्रेन की व्यवस्था मूर्तिजापुर के विधायक हरीष पिंपले, दर्यापुर के प्रदिप मलिये, गणेश गुल्हाने, जय बजरंग गणेशोत्सव मंडल टाकली तथा उदय क्रेन सर्विस के मालिक पुनीत बोरसे द्वारा कि गई थी. इस अवसर पर श्री गणेश विसर्जन के लिए आए गणेश भक्तो को स्वयं मूर्तिजापुर के विधायक हरीष पिंपले ने अपने हाथों से मसाला भात का वितरण किया.
इस उपक्रम को सफल बनाने मुर्तिजापुर ग्रामीण के थाना प्रभारी श्रीधर गुट्टे, दर्यापुर के थानेदार सुनील वानखडे, टाकली के सरपंच किशोर टाले, उपसरपंच मो. सुभान भाई, लाखपुरी के सरपंच राजीव कैथवास, लक्षेश्वर संथान अध्यक्ष राजीव दहापुते, श्रीधर नाईक, अनंत गावंडे, नजाकत पटेल, ओम बनभैरू, साथ ही विसर्जन स्थल पर 5 दिनों तक श्रमदान करने वाले जय बजरंग गणेशोत्सव मंडल के कार्यकर्ता राजु गावंडे, गजाननराव गावंडे, ज्ञानेश्वरराव चुडे, यशवंत पंडित, नारायण गावंडे, गजानन पंडित, राहुल तायडे, चेतन पोटे, विनोद चुडे, विनोद गावंडे, गणेशराव पंडीत सुधारकर देवबाले, आदित्य गावंडे, रोशन जामनिक, सुरेंद्र टाले, श्याम टाले, नीलेश टाले, सुदेश टोले, गोपाल चुडे, श्याम चुडे, नीलेश पंडीत, स्वप्निल पंडित, प्रवीण पंडित, रवि तायडे, गणेश गावंडे, कुलदीप गावंडे, शुभम तायडे, शाहू तायडे, राज टाले, सोहम टाले, अंकुश चुड,े उज्वल गावंडे, कृष्णा पंडित, मो. सहिम, रोशन गावंडे ने अथक प्रयास किया.





