रामागढ और चिंचोली में किसान की आत्महत्या

दर्यापुर /दि. 25 – दर्यापुर तहसील के रामागढ निवासी किसान माणिकराव लाजूरकर (65) ने अपने खेत में पोले की पूर्व संध्या पर जहर गटककर आत्महत्या कर ली. जबकि अंजनगांव सुर्जी के रहिमापुर चिंचोली थाना क्षेत्र के चिंचोली बु. ग्राम के अल्पभूधारक किसान संजय भावराव घोगरे (56) ने अपने खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
रामागढ में इस वर्ष हुई अतिवृष्टी के कारण यादवराव लाजूरकर की खेती पूरी तरह जलमग्न हो गई और फसल पूरी तरह नष्ट हो गई. इस कारण उन्होंने यह कदम उठाया रहने की चर्चा ग्रामवासियों में है. उनके पीछे पत्नी, बेटा, बेटी का परिवार है. पोले के दिन किसान परिवार के सर्वेसर्वा के अंतिम संस्कार की नौबत आ गई. शोकाकुल वातावरण में उनपर अंतिम संस्कार रामागढ में किया गया. चिंचोली बु. में अल्पभूधारक किसान संजय घोगरे द्बारा 23 अगस्त को सुबह 7.30 बजे के दौरान फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला उजागर हुआ. संजय घोगरे कर्ज के कारण आर्थिक परेशानी में थे. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है. विधायक गजानन लवटे ने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी.

Back to top button