रोटावेटर में फंसने से किसान की मौत
कचरा निकालते समय बासलापुर में हुई घटना

चांदूर रेलवे /दि.16 – तहसील के बासलापुर के एक किसान की रोटावेटर में फसरने से मृत्यु हो गई. यह घटना बुधवार 15 अक्तूबर की शाम 6 बजे के दौरान घटित हुई. मृतक युवक का नाम पंकज वसंतराव झाडे (42) है.
जानकारी के मुताबिक पंकज झाडे ने एक से डेढ माह पूर्व नया ट्रैक्टर लिया था और 8 दिन पूर्व रोटावेटर यंत्र खरिदा था. खेती की मशक्कत करने के लिए वह अपने खेत में ट्रैक्टर की सहायता से रोटावेटर चला रहा था. काम शुरू रहते रोटरावेटर में कचरा फसने से उसे निकालने का उसने प्रयास किया. उसी समय रोटावेटर शुरू रहने से वह उसमें खिंचता चला गया और घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई. चांदूर रेलवे पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा किया. उसके पीछे मां, पत्नी, छोटाभाई, एक बेटा और एक बेटी का भरापुरा परिवार हैं.





