जहर पिलाकर किसान की हत्या
पत्नी की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

* शिरजगांव थाना क्षेत्र के पैसवाडा शिवार की घटना
अमरावती /दि.21 – खेती के विवाद पर एक किसान को जबरदस्ती जहर पिलाकर उसकी हत्या कर दी गई. मृतक की पत्नी के बयान के बाद इस घटना का पर्दाफाश हुआ. इस प्रकरण में मृतक की पत्नी की शिकायत पर शिरजगांव कसबा पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. मृतक किसान का नाम अचलपुर तहसील के चिंचखेडा कविठा निवासी गजानन काले है. जबकि आरोपियों के नाम चौकीदार गवई, इंदौर निवासी गूंजन जैन, टेंबुरसोंडा निवासी सुरेश खडके और एक अन्य है.
जानकारी के मुताबिक गजानन काले के पास पैसवाडा में आठ एकड खेती है. तीन वर्ष पूर्व गूंजन जैन ने वह खेती अपने नाम कर ली. तबसे काले और गूंजन जैन के बीच विवाद चल रहा था. चार माह पूर्व गूंजन जैन ने वह खेती सुरेश खडके को बेच दी. 25 जून को दोपहर में गजानन काले की पत्नी शालिनी अपने खेत में गई तब दूसरे छोर पर उसका पति गजानन जमीन पर पडा दिखाई दिया.उसी समय खेत की टीन की झोपडी में रहनेवाला चौकीदार गवई और तीन अनजान व्यक्ति यह खेत से बाहर भागते हुए दिखाई दिए. शालिनी भयभीत होकर अपने पति के पास गई. तब गजानन ने बताया कि उसे गवई और अन्य एक व्यक्ति ने जबरदस्ती जहर पीला दिया है. यह बात सुनकर शालिनी अपने पति को तत्काल अचलपुर के सरकारी अस्पताल ले गई. पश्चात अमरावती जिला अस्पताल ुसे रेफर किया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी 28 जून को मृत्यु हो गई. उस समय पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की थी. लेकिन मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.





