वेणी गणेशपुर में किसान महिला ने की आत्महत्या

नांदगांव खंडेश्वर/दि.3 – तहसील के वेणी गणेशपुर की महिला किसान ज्योत्स्ना भोयर ने जहर गटककर आत्महत्या कर ली. अतिवृष्टी और कर्ज में डूबे रहते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया ऐसा कहा जाता है.
जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ साल से अतिवृष्टी के कारण उसकी फसले पूरी तरह नष्ट हो रही थी ऐसा परिजनों का कहना है. कृषि माल को उचित गारंटी दाम न मिलने से हुए उत्पादन से उसे आय नहीं मिल रही थी इस कारण उसे अपेक्षित आय न मिलने से काफी चिंतीत रहती थी. जोत्स्ना भोयर के पति का 16-17 साल पूर्व ही निधन हो गया. इस महिला किसान को शुभम (22) और गौरव (18) ऐसे दो बेटे है. खेती के भरोसे परिवार का पालन-पोषण करना ही उसका काम था. लेकिन निसर्ग प्रकोप के कारण वह परेशान हो गई थी.खेती की आय समाधानकारक न रहने से वह लिया हुआ कर्ज समय पर अदा नहीं कर पाई. उस पर कुल 2 लाख 90 हजार रुपए का कर्ज है. कर्ज के कारण वह काफी मानसीक तनाव में आ गई थी. इसी के चलते उसने अपने घर में जहर गटककर आत्महत्या कर ली. यह घटना उजागर होने के बाद ग्रामवासी व किसानो ने शोक व्यक्त करते हुए कृषि माल को गारंटी भाव व कर्जमाफी देने की मांग सरकार से की है. इसके अलावा महिला किसान के लिए विशेष सहाय योजना लागू की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटना घटित न हो ऐसी अपेक्षा भी किसानों ने व्यक्त की है.

Back to top button