मंड़ी में बारिश की वजह से खऱाब हुआ किसानों का अनाज

नुकसान भरपाई देने की मांग

परतवाडा दि.5 अचलपुर कृषि मंड़ी इन दिनो ं बारिश की वजह से किसानों का कृषि माल खराब हो रहा है जिसके कारण किसानों की मेहतन से ली हुई फसल बर्बाद हो रही है और फसल का नुकसान भी हो रहा है. इस नुकसान की भरपाई देने की मांग करते हुए किसान योगेश प्रमोदराव बुटे ने अचलपुर कृषि मंड़ी के सभापति व सचिव को निवेदन दिया है. निवेदन के मुताबिक योगेश बुटे ने दि. 25 जून 2025 को शाम के 6.45 मिनीट पर अचलपुर कृषि मंड़ी में प्रदीप धोंडे इनके महालक्ष्मी अड़त दुकान में अपने ट्रैक्टर से खेत की फसल अंदाजन 14 क्विंटल गेहु (20 कट्टे) लाया था. इस समय किसान ने अपनी फसल के कट्टे टीन के शेड़ के भितर रख लो ऐसी गुजारिश की थी. परंतु उन्होने गेहु के कट्टे कार्यालय के सामने निम के पेड़ के पास उतारे, जिसका फोटो भी किसान के पास है. इस समय किसान ने अड़त व्यापारी को कहा था कि गेहू की फसल को अच्छा भाव आता है तो ही हमें फसल बेचना है अन्यथा नहीं. मगर फिर भी बारिश मौसम है और गेहु की फसल बर्बाद हो सकती है इसलिए फसल को अंदर रख लो. मगर किसान की एक बात भी नहीं सुनी गई और हम येही पर फसल खाली कराते है और सलीसलामत तरीके से फसल को बारिश से सुरक्षित रखते हुए ढ़ांक कर रखा जाता है. आपकी फसल खराब नहीं होगी. बार-बार गेहू के बारे में जानकारी लेने के बाद भी उन्होने जबरदस्ती गेहू कम दाम पर बेचने को कहा. परंतु योग्य भाव के अभाव में हमने गेहू नहीं बेचा. इस बीच दि. 2.7.2025 को मैं जब गेहू देखने गया तो मेरी गेहू की फसल 50 प्रतिशत बारिश के कारण खराब हो चुकी थी. इस बात का जवाब मांगने पर अड़त दुकान पर संपर्क करने पर उन्होने मुझे कहा कि आपका गेहू तो अडत दुकान पर आया ही नहीं है ऐसे उल्टे सीधे जवाब दिये. अड़त दुकानदार ने लापरवाही के साथ किसान की गेहू की फसल का नुकसान किया. इस नुकसान का तत्काल मुआवजा दिया जाये ऐसी मांग की है. नुकसान की भरपाई नहीं दी गई तो किसान खुद दि. 5 जुलाई से कृषि मं ड़ी कार्यालय के सामने अनशन करे ंगे ऐसी चेतावनी दी है. निवेदन की प्रतिलिपी पूर्व विधायक बच्चू कडू, पालकमंत्री तथा राजस्व मंत्री, जिलाधिकारी और अचलपुर के तहसीलदार को भेजी गई है.

Back to top button