किसानों को न्याय दिया जाए – विजय वडेट्टीवार

नागपुर/ दि. 12 – नांदेड, यवतमाल जिले के किसानों का सोयाबीन स्वीकार नहीं किया जाता. सोयाबीन खरीदी केन्द्र शुरू करने के लिए मंत्री के ओएसडी अभिजीत पाटील और गर्जे तीन लाख रूपए की मांग कर रहे है. बीड के निजी व्यक्ति अखिल पैसे की वसूली करने का आरोप कांग्रेस के नेता विजय वड्डेटीवार ने आज विधानसभा में किया.
विधानसभा में पाईंट ऑफ इन्फार्मेशन के माध्यम से कांग्रेस विधिमंडल नेता ने किसानों का नामंजूर किया गया सोयाबीन विधानसभा में लाया. अध्यक्ष और मंत्रियों के सामने वडेट्टीवार ने पीडित किसानों की व्यथा रखी. अच्छी क्वालिटी का सोयाबीन यदि सोयाबीन केन्द्र में नामंजूर किया जाता है तो किसान जीयेंगे या मरेंगे. ऐसा सवाल वडेट्टीवार ने उपस्थित किया. किसानों के विषय पर विरोधकों ने प्रश्न उपस्थित करने पर सरकार उस प्रश्न को गंभीरता से नहीं लेती. विदर्भ में अधिवेशन शुरू होने पर किसानों को न्याय दिया जाए, ऐसी मांग वडेट्टीवार ने की है.





