किसानों को फसल बीमा की राशि दी जाए
क्षत्रिय मराठा ने सौंपा जिलाधिकारी को ज्ञापन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.५ – जिले के सभी किसानों द्वारा अपनी-अपनी फसलों का बीमा निकाला गया है. पंतप्रधान फसल बीमा योजना अंतर्गत प्रिमियम देना अनिवार्य होता है. किंतु सरकार द्वारा प्रिमियम देने के बाद भी नियमनुसार किसानों को राशि नहीं दी गई. जिसमें राशि दिए जाने की मांग क्षत्रिय मराठा संगठना की ओर से की गई. जिसमें संगठना द्वारा इस आशय का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया.
ज्ञापन में कहा गया है कि बीमा कंपनियों के नियम अनुसार सतत ४८ घंटे हुई बारिश के बाद किसानों को भरपाई देना अनिवार्य हो जाता है. जिले में २७,२८,२९ अगस्त से सतत बारिश के चलते अधिकांश किसानों का नुकसान हुआ है. जिसकी शिकायत भी की गई. जिसमें इन्हें अब नुकसान भरपाई दी जाए ऐसी मांग क्षत्रिय मराठा द्वारा की गई. इस समय अमरावती जिला अध्यक्ष निखिल देशमुख, शहर अध्यक्ष संदीप बेहरे, गौरव पवार, अंगद वाडेकर, अजय बेहरे, शुभम कराडे, गौरव चांदूरकर, सत्यपाल पखाल उपस्थित थे.





