शेंदुरजना खुर्द में किसान की आत्महत्या

धामणगांव रेलवे/दि.23 – लगातार नापिकी व कर्ज का पहाड से स्वयं को न संवर पाने वाले किसान ने मंगलवार को कुएं में कुदकर संघर्ष का अंत किया. यह घटना तहसील के शेंदुरजना खुर्द में सुबह 11 बजे घटीत हुई.
संजय विनायक काले (48) यह मृत किसान का नाम है. उनके पास 4 एकड खेती है. इस वर्ष उन्होंने कपास बोया था. किंतु लगातार बारिश से उनपर फिर से बुआई करने की नौबत आयेगी, ऐसी संभावना जताई जा रही है. उसी में स्टेट बेैंक के तलेगांव दशासर शाखा के 90 हजार का कर्ज कैसे फेडना इसी संकट में कल मंगलवार को उन्होंने घर के निकट कुएं में कुदकर आत्महत्या की. ग्रामीणों ने इस युवक को बचाने का प्रयास किया. किंतु तब तक उसकी मौत हो गई थी.





