किसानों को दिवाली के पूर्व सहायता निधि मिलेगी

राजस्व यंत्रणा कार्यरत, राजस्व मंत्री बावनकुले ने दी जानकारी

नागपुर /दि.18 – राज्य के किसानों को दिवाली के पूर्व सहायता निधि मिलने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रयास कर रही है. जिनकी केवायसी प्रक्रिया पूर्ण हुई है. उन किसानों के खाते में निधि जमा करने के लिए राजस्व विभाग अवकाश रहने के बाद भी काम करेगी, ऐसी जानकारी राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने दी. शुक्रवार को वे नागपुर में पत्रकार परिषद में बातचीत करते हुए बोल रहे थे.
सरकार का उद्देश्य प्रत्येक पात्र किसानों के खाते में सहायता समय पर पहुंचाना है. किसानों को त्यौहार के पूर्व राहत मिलने के लिए राजस्व विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी अवकाश अवधि में भी काम करेगी. विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार यह विपक्ष में रहने से टिप्पणी करते है. यह स्वाभाविक है. लेकिन राज्य की वर्तमान परिस्थिति में सभी राजनीतिक दलों ने राजनीति छोडकर किसानों के साथ खडा रहना आवश्यक है. त्यौहार के समय राजनीति न करते हुए किसानों के लिए काम करना चाहिए, ऐसा आवाहन भी बावनकुले ने किया.

* ओबीसी- मराठा आरक्षण बाबत भुजबल को स्पष्टीकरण
2 सितंबर का आदेश यह केवल हैद्राबाद गजट और 4 जिलों तक ही है. राज्यसरकार की तरफ से फर्जी प्रमाणपत्र नहीं दिए जाएंगे. राज्य के अन्न व आपूर्ति मंत्री छगन भूजबल को भी इस बाबत स्पष्टीकरण दिया गया है. ओबीसी का अधिकार अबाधित रहे और मराठा समाज पर भी अन्याय नहीं होगा, ऐसा उन्हें बताए जाने की जानकारी बावनकुले ने दी.

* नागपुर के लिए अधिक एसटी बसेस
परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक की अध्यक्षता में हुई बैठक में नागपुर के लिए अधिक एसटी बसेस देने का निर्णय लिया गया है. साथ ही प्रादेशिक परिवहन विभाग की अनियमितता पर भी चर्चा होने की जानकारी चंद्रशेखर बावनकुले ने दी.

 

Back to top button