श्रीकृष्ण भक्त मंडल के द्वारे फॅट अनलिसिस आरोग्य
शिविर में 200 नागरिकोने की तपासणी

अमरावती/दि. 18 – श्रीकृष्ण भक्त मंडल के द्वारेे हस साल आरोग्य शिविर नागरिकोे के सुविधा के लिए मंडल के द्वारो लिए जाते है इस बार फॅट अनलीसीस शिविर 15 अगस्त स्वातंत्र दिन और जन्माष्टमी दिन श्याम 6 बजे शिविर का आयोजन रिस्टार्ट फॅट अनलिसिस के कोच डॉक्टर संजय बोराडे इनके मार्गदर्शन में दिपनगर नंबर 2 पुजा कॉलनी जलाराम नगर परिसर में किया था. इस निशुल्क अनलिसिस शिविर में दिपनगर पूजा कॉलनी जलाराम नगर मोती नगर किरण नगर परिसर के 200 नागरिकों की तपासणी हुई उनका टेस्ट का रिपोर्ट उनके मोबाईल पे तात्काल दिया गया. और उनका मार्गदर्शन भी किया गया. फॅट अनलिसिस मशीन के द्वारे,वजन कम करना बॉडी के फॅट मसल इचख, मास बोल, केलिटल, मसल हायट्रेशन, विजरल फॅट, प्रोटीन सपोर्ट, फॅट मेटाबोलिक एज, आणि बी एम आर, सब तपासणी बिनामुल्य की गई, परिसर के सभी नागरिकोने इस सुवर्णसंधी लाभ लिया, श्रीकृष्ण भक्त मंडल के महिला संघटक वैशाली ढेपे के द्वारे डॉक्टर संजय बोराडे इनका दिल से धन्यवाद व्यक्त किया, और मंडल के अध्यक्ष रमेश निलंगे,सतीश ढेपे, श्री गजानन दादा चर्हाटे, प्रकाश लकडे विजय अनासने, डॉ. राजेंद्र काकडे, विजय कदम सर, सचिन पाटणे, किशोर मानकर, सुनील डकरे, डॉ. नरेंद्र रोंगे, राजू कथलकर, महिला मंडल की और से सौ वैशाली ढेपे, सौ संध्यताई धोटे, सौ नंदा कडू, सौ मिनल खोकले, सौ सुनीता चराहटे, जयश्री गायगोले, प्रणिता आगरकर, वंदना मेटांगे मीनाक्षी अनासने, वैशाली मानकर, मीनल राउत, ज्योती रेवसेकर, अर्चना कपिली, सुनीता बेडेकर, अर्चना पाटणे मीना उदावंत इनकी उपस्थिती में कार्यक्रम संपन्न हुआ.





