निवेश का झांसा देकर पिता-पुत्र के साथ 2.85 लाख की ठगी
वॉटस्एप ग्रुप पर लिंक भेजकर की गई ऑनलाइन ठगबाजी

अमरावती /दि.24 – स्थानीय गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत सदिच्छा कॉलोनी निवासी नरेंद्र दिगंबर मालपे (61) व उनके बेटे अश्विन मालपे (31) को वॉटस्एप पर लिंक भेजकर शेयर बाजार में निवेश करने का झांसा देते हुए करीब 2.85 लाख रुपयों से ठग लिया गया. गाडगे नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इस संदर्भ में नरेंद्र मालपे द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया कि, उनके मोबाइल पर एन6एनबीआई सिक्युरिटी एडवांस नामक एक लिंक आई थी. जिस पर क्लिक करते ही उन्हें शेयर खरीदी के संदर्भ में मैसेज आने लगे. साथ ही उन्हें एक वॉटस्एप ग्रुप में भी जोड लिया गया और उस ग्रुप में भी निवेश को लेकर लगातार मैसेज आते थे. जिन पर भरोसा करते हुए नरेंद्र मालपे ने अगस्त माह में अपने दो अलग-अलग बैंक खातों से 1 लाख 35 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए. जो उनके शेयर बाजार के अकाउंट में दिखाई दे रहे थे. लेकिन जब उन्होंने अपनी रकम को विड्रॉल करने का प्रयास किया, तो उन्हें पैसे वापिस नहीं मिले. बल्कि उन्हें 5.74 लाख रुपए का नया आईपीओ खरीदने हेतु कहा गया. इसी तरह उनके बेटे अश्विन मालपे के अकाउंट से भी 1.50 लाख रुपए निकाले गए. इस शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा 66 (ड) के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु कर दी है.





