नीट में कम अंक आए, पिता ने पीट- पीट कर मार डाला बेटी को

सांगली की घटना से हिला समाज

* उल्टा जवाब जानलेवा रहा
सांगली./ दि. 23 – मेडिकल और डेंटल कॉलेज में प्रवेश के लिए आवश्यक नीट में बेटी को कम अंक प्राप्त होने से गुस्साए पिता ने उसे इतना पीटा कि अधमरा कर दिया. घायल पुत्री की अस्पताल में उपचार दौरान मृत्यु हो गई. सोमवार सुबह यह मामला उजागर होने से समस्त प्रदेश में समाजमन हिल उठा है. दर्दनाक घटना सांगली जिले के आटपाडी तहसील की है. मृतका का नाम साधना धोंडीराम भोसले है.
* पिता को दिया उल्टा जवाब
खबर में दावा किया गया कि कक्षा 12 वीं की छात्रा साधना नीट की काफी तैयारी कर रही थी. पिछले सप्ताह घोषित में अपेक्षा से काफी अंक कम आए. पिता धोंडीराम भोसले ने उसे पूछा कि इतने कम अंक कैसे ? अब कैसे बनेगी डॉक्टर ? बताया गया कि साधना ने टेढा उत्तर दिया कि आप कौन से कलेक्टर बन गये हैं ? इससे चिडकर धोंडीराम ने गुस्से में लकडी के खूंटे से साधना को बेदम पीटा. शुक्रवार सारी रात वह उसे पीटते रहे. शनिवार सबेरे योग दिन के कार्यक्रम में स्कूल चले गये. इधर साधना को होश नहीं आया था. घबराकर धोंडीराम उसे लेकर अस्पताल दौडे. वहां बताया कि स्नानघर में पांव फिसलने से चोंट लगी है और बेहोश हो गई है. डॉक्टर्स ने साधना का उपचार किया. किंतु उसे बचाया न जा सका. मां की शिकायत पर पुलिस ने पेशे से अध्यापक साधना के पिता धोंडीराम भोसले को गिरफ्तार कर लिया.

Back to top button