भीषण हादसे में पिता की मृत्यु, पुत्र गंभीर

आरमोरी में किटाली चौक पर दुर्घटना

गडचिरोली/दि.27 – मंगलवार सुबह आरमोरी के किटाली चौक पर रिश्तेदारों के घर काम कर लौट रहे परिवार के साथ सडक हादसा हुआ. जिसमें पिता की मृत्यु हो गई. जबकि पुत्र और उसका मित्र गंभीर जख्मी होने का समाचार है. मृत पिता का नाम तुलसीदास रामाजी सहारे (54, देउलगांव) बताया गया है. उनका पुत्र वीरेंद्र और उसका मित्र दिलीप सोमा टेकाम गंभीर जख्मी हुए है. आकापुर से काम निपटाकर गांव लौटते समय उनकी बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे तीनों गंभीर रुप से घायल हो गए. पिता की जान चली गई. बेटा और उसके मित्र को अस्पताल में भर्ती किया गया है. उनकी दशा चिंताजनक बताई गई है.

Back to top button