ससुर ने बहू को डंडे से बेरहमी से पीटा
पानी की मोटर को लेकर दोनों के बीच हुआ था विवाद

* नाशिक के येवला क्षेत्र की घटना, वीडियो वायरल
नाशिक/दि.23 – जिले के येवला तहसील अंतर्गत ममदापुर गांव में एक मामूली घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. पानी की मोटर चालू करने को लेकर हुए झगड़े में एक ससुर ने अपनी ही बहू को डंडे से बेरहमी से पीट दिया. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इलाके में भारी आक्रोश फैल गया है और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ममदापुर निवासी बबन किसन गुडघे का अपनी बहू मनीषा दत्तू गुडघे से पानी की मोटर चालू करने को लेकर विवाद हो गया. शुरुआत में मामूली कहासुनी के रूप में शुरू हुआ यह विवाद कुछ ही देर में हिंसक झड़प में बदल गया. गुस्से में आकर ससुर ने लकड़ी के डंडे से बहू पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. इस पूरी घटना का वीडियो मनीषा के बेटे ने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद आम नागरिकों, सामाजिक संगठनों और महिला अधिकार कार्यकर्ताओं ने इस घटना की तीव्र निंदा की है. लोगों का कहना है कि घरेलू विवाद के नाम पर महिलाओं पर इस तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जा सकती.
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए येवला तालुका पुलिस थाने में बबन किसन गुडघे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वायरल वीडियो के आधार पर आगे की जांच की जा रही है. पीड़िता मनीषा गुडघे की मेडिकल जांच भी करवाई गई है और उनकी स्थिति पर डॉक्टरों की निगरानी बनी हुई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घरेलू हिंसा के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषी को कानून के मुताबिक कड़ी सजा दिलाई जाएगी.
* जलगांव में भी मामूली विवाद से युवक की हत्या
इसी बीच, जलगांव जिले के आव्हाणे गांव में भी एक मामूली विवाद ने जानलेवा रूप ले लिया. पुराने मारुति मंदिर परिसर में हुए झगड़े में सागर अरुण बिर्हाडे नामक युवक की गंभीर चोट लगने से मौत हो गई. परिजनों में शोक और आक्रोश का माहौल है, वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.





