घरेलू विवाद में पिता ने की बेटे की हत्या
गुस्से के चलते सिर पर पत्थर दे मारा

जलगांव जामोद/प्रतिनिधि दि.25 – तहसील के आदिवासी गांव भिंगारा में सोमवार को घरेलू विवाद के चलते एक पिता ने अपने बेटे के सिर पर पत्थर का जोरदार प्रहार करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया. जलगांव जामोद पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज करते हुए आरोपी पिता महाकालसिंह चव्हाण (57) को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक 22 नवंबर की सुबह महाकालसिंह चव्हाण का अपने बेटे हिरालाल चव्हाण के साथ किसी बात को लेकर झगडा हुआ. जिसकी वजह से महाकालसिंह ने गुस्से व तैश में आकर हिरालाल के सिर पर पत्थर दे मारा. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. पश्चात मृतक की पत्नी ने जलगांव जामोद पुलिस थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करायी. जिसके आधार पर हत्या का अपराध दर्ज करते हुए हत्यारे पिता को गिरफ्तार किया.





