अश्लिल वीडियो का विरोध, पिता को चाकू मारा

चिखलदरा/दि. 27 – मोबाईल में अश्लिल वीडियों देखने का विरोध करनेवाले पिता को दो बेटों ने चाकू मार दिया. इस हमले में पिता घायल हो गए. चिखलदरा तहसील के सोनापुर गांव में 15 अगस्त को यह घटना घटित हुई. इस प्रकार में दोनों भाईयों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
शिकायतकर्ता पिता का नाम उमेश मुंगू टांडोले (45) है. उनके बेटे सुमित (19) और अमित (18) दोनों मोबाईल में अश्लिल वीडियों देखते दिखाई देते ही उमेश ने उनके मोबाईल छिन लिया और थप्पड मारे. पश्चात वह मोबाईल बेच डाला. उमेश टांडोले बाहर से जब घर लौटे तब दोनों बेटों ने उन्हें जमीन पर पछाड दिया और सुमित ने उन्हें चाकू मार दिया.

Back to top button