कफ सिरप जांच के लिए एफडीए ने लिए 199 नमूने
नमूनों का प्रयोगशाला में तत्काल विश्लेषण

* दवाई इस्तेमाल पर नियंत्रण का प्रयास
मुंबई/दि.18 – मध्यप्रदेश में कफ सिरप के कारण हुुई बालकों की मृत्यु की घटना के बाद एफडीए ने तत्काल कडे कदम उठाए है. इस गंभीर प्रकरण की पृष्ठभूमि पर एफडीए ने राज्य के सरकारी अस्पताल और निजी व्यापारी ठिकानों से खांसी की सिरप के कुल 199 नमूने जांच के लिए संकलित किए है. इन नमूनोें का प्रयोगशाला में तत्काल विश्लेषण किया जा रहा है.
नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए राज्य में मिलावट दवाईयों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया गया है. संदिग्ध दवाई की जांच और उत्पादकों पर कडी कार्रवाई की जा रही है. नागरिकों की सुरक्षा के लिए एफडीए ने तीन विशेष कंपनियों के कफ सिरप के इस्तेमाल पर रोक लगाने और वह बाजार में उपलब्ध नहीं है इस बाबत जांच करने के निर्देश दिए है. नागरिकों को इस सिरप का इस्तेमाल न करने और दुकानदारों को इसकी बिक्री तत्काल रोकने का आवाहन किया है. उत्पादन की गुणवत्ता मानक का उल्लंघण करनेवाली कंपनियों पर कडी कानूनी कार्रवाई किए जाने की चेतावनी एफडीए ने दी है. राज्य में कुल 74 कफ सिरप उत्पादक कंपनी है. एफडीए द्बारा की जा रही जांच में अब तक 24 जांच पूर्ण हुई है. खांसी की सिरप उत्पादित करनेवाली कंपनियों के जांच अभियान में भी गति आयी है.
* अनुमति के बगैर दवाई बिक्री करनेवालों पर रहेगी नजर
एफडीए ने कफ सिरप और डॉक्टरों की अनुमति के बगैर बिक्री होनेवाली दवाईयों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया है. इस कारण दवाई की अवैध और नियमबाह्य बिक्री रोककर दवाई के दुरूपयोग पर नियंत्रण प्राप्त करने का प्रशासन का प्रयास है. नागरिकों को कोई भी दवाई खरीदी करते समय वैद्यकिय सलाह और उचित बिल लेने का आवाहन एफडीए ने किया है. अधिक जांच के लिए अथवा मिलावट की शिकायत करने के लिए अन्न व औषध प्रशासन के टोल-फ्री हेल्पलाइन पर संपर्क करने कहा है.
* राज्य में 200 से अधिक दुकानदारों को कार्रवाई की नोटिस
मुंबई और छत्रपति संभाजीनगर में दवाई जांच की प्रयोगशाला है. वहां दवाईयों के नमूनों की जांच की जाती है. कफ सिरप की एक राज्य में गडबड होने से कफ सिरप के नमूनों की जांच की जा रही है. राज्य में कफ सिरप की 74 कंपनी है. उनकेे पास भी जांच शुरू है. सुबह 7 बजे से रात 8 से 10 बजे तक डॉक्टरों की चिट्ठी के बगैर दवाई बिक्री करनेवाले दूकानदारों पर बिक्री बंद की नोटिस दी गई है. 200 से अधिक दूकानदारों को कार्रवाई की नोटिस दी गई है.
– डी.आर. गहाने, सहआयुक्त औषध विभाग.
* राज्य में तीन सिरप के इस्तेमाल पर तत्काल पाबंदी
– कोल्ड्रिफ सिरप- बैच क्रमांक एसआर -14, निर्माता श्रेसन फार्मा, तमिलनाडू.
– रेस्पिफ्रेश टी आर- बैच क्रमांक आरओ1जीएल2523, निर्माता रेडनैक्स फार्मासिटीकल्स, गुजरात.
– रिलाइफ -बैच क्रमांक एलएसएल-25160 निर्माता शेप फार्मा, गुजरात.





