चित्रकला स्पर्धा के शुल्क को रखा जाए पूर्ववत
एड. बंड्या साने ने पत्रवार्ता में उठाई मांग

अमरावती/दि.28- एलिमेंटरी व इंटरमिजीएट चित्रकला व रेखाकला परीक्षा 2025 का टाइम टेबल घोषित किया गया है. जिसमें से एलिमेंटरी परीक्षा के शुल्क को 50 रुपए से बढाकर 100 रुपए तथा इंटरमिजीएट परीक्षा के शुल्क को 100 रुपए से बढाकर 200 रुपए कर दिया गया है. ऐसे में इस शुल्क वृद्धि को तुरंत पीछे लेते हुए इस परीक्षा के शुल्क को पहले की तरह रखा जाए, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी, विशेषकर आदिवासी क्षेत्र के विद्यार्थी इस परीक्षा में हिस्सा ले सके, इस आशय की मांग मेलघाट क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता एड. बंड्या साने द्वारा आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में उठाई गई.
इस पत्रवार्ता में एड. बंड्या साने का यह भी कहना रहा कि, विद्यार्थियों के सुप्त कलागुणों को विकसित करनेवाली इस परीक्षा के बारे में अमुमन मेलघाट क्षेत्र के विद्यार्थियों को कोई जानकारी नहीं रहती. अत: मेलघाट क्षेत्र की सभी निजी व आदिवासी आश्रमशालाओं में इस परीक्षा की जानकारी का विद्यार्थियों के बीच प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए. साथ ही साथ आदिवासी बहुल क्षेत्र के विद्यार्थी भी इस परीक्षा में शामिल हो सके, इस बात को ध्यान में रखते हुए इस परीक्षा के शुल्क को कम किया जाना चाहिए. इस पत्रवार्ता में एड. बंड्या साने सहित सुमित्र आहाके, सोनू भास्करे, सुनील कास्देकर व उषा बेलसरे भी उपस्थित थे.





