पर्यवेक्षक उद्धव गिद की सेवानिवृत्ति पर सत्कार व विदाई समारोह

मोर्शी/दि.1-श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती द्वारा संचालित शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला मोर्शी के पर्यवेक्षक उद्धव गिद 30 वर्षों की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए. उनकी सेवा निवृत्ति पर स्कूल की ओर से सत्कार व विदाई समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के मुख्याध्यापक श्रीकांत देशमुख ने की. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के आजीवन सदस्य एन. एस. गावंडे, नानासाहेब पाटील, दिनेश राव अर्डक, वामनराव बिडकर, वामनराव भडके, प्रभाकरराव खोडस्कर, उपमुख्याध्यापक मिलिंद ढाकुलकर, शिक्षक प्रतिनिधी अशोक चौधरी आदि मान्यवर प्रमुखता से उपस्थित थे. कार्यक्रम दौरान सत्कारमूर्ति उद्धव गिद व उनकी अर्धांगिनी मनीषा गिद का भावपूर्ण सत्कार किया गया. इस अवसर पर उन्हें छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा भेंट स्वरूप दी गई. इस समय उद्धव गिद ने भाऊसाहेब देशमुख की संस्था में काम करने का भाग्य प्राप्त होने पर मैं स्वयं को भाग्यवान मानता हूं, ऐसा कहा. कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीकांत देशमुख ने उद्धव गिद द्वारा स्कूल के लिए समर्पक भावना से किए कार्यों का उल्लेख किया. कार्यक्रम का संचालन प्रेमा नवरे ने किया. आभार प्राजक्ता जोशी ने माना. कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित थे





