बडुरा हनुमान मंदिर को सहयोग करने वाले भाविकों का सत्कार

मोहन खंडेलवाल व पूर्व पार्षद रूपेश ढेपे ने किया सम्मानित

परतवाडा/दि. 24 – समाज कार्य में जिस तरह से सभी का सहयोग जरूरी होता है. उसी प्रकार धार्मिक कार्य भी किसी अकेले के माध्यम से पूर्ण नही किया जा सकता हैं. शहर से कुछ ही किलो मिटर कि दूरी पर स्थित बडुरा हनुमान मंदिर आज हजारो भाविको की आस्था का केंद्र बन चुका हैं. मंदिर संस्थान के विश्वस्त मोहन खंडेलवाल के सानिध्य में पिछले अनेक वर्षो से यहां विविध धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा हैं. अनेक दानदाता यहां दान देने में हमेशा आगे रहते हैं. पहले यहां पिपल के पेड के निचे चबुतरे पर छोटा सा हनुमान मंदिर था.जो अब दान दाताओं के सहयोग से एक बडा वटवृक्ष बन चुका हैं.
धार्मिक कार्यो में हमेशा अग्रसर रहने वाले शहर के व्यवसायी प्रमोद भंसाली के सहयोग से मंदिर में ढाई लाख रूपए के धनराशी से मार्बल, ग्रेनाईट व टाईल्स लगाई गई. वहीं सामाजिक कार्यकर्ता अनिल ककरानिया इन्होंने मंदिर के लिए 21 हजारा रूपए की धनराशी प्रदान की इनके कार्यो की सराहना करते हुए बडुरा हनुमान मंदिर संस्थान के विश्वस्त मोहन खंडेलवाल व पूर्व पार्षद रूपेश ढेपे के हस्तें दोनो का पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया गया. वहीं पूर्व नगराध्यक्ष लल्लुप्रसाद दिक्षित व घनश्याम तिवारी को भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मंदिर संस्थान के सत्यनारायण बंसल,अशोक महल्ले,रमेशचंद त्रिवेदी, शिवराज इंगले, गोपाल सिरोया,डॉ. सुरेश भंसाली सहित ग्रामवासी व मंदिर से जुडे सभी भाविक उपस्थित थें.

* मोहन खंडेलवाल के सानिध्य में विविध कार्यक्रमो का आयोजन
बडूरा मंदिर संस्थान के विश्वस्त मोहन खंडेलवाल के सानिध्य में पुरे साल भर विविध धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन पिछले अनेक वर्षो से किया जा रहा हैं. यहां हर साल हनुमान जयंती, श्रीराम जन्मोत्सव सहित श्रावण माह, शिवरात्री आदि पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाए जाते हैं. मंदिर के विश्वस्त मोहन खंडेलवाल अचलपुर नगर पालिका में कर्मचारी थें वैसे तो वे बडुरा हनुमान मंदिर से पहले से ही जुडे थे. लेकिन सेवानिवृत्त होने के बाद वे अपना समय बडुरा हनुमान मंदिर को दे रहेे हैं.

* हर मंगलवार को महाप्रसाद
बडुरा हनुमान मंदिर मेंं श्रावण माह के दौरान प्रत्येक सोमवार को महाप्रसाद का आयोजन किया जाता हैं. अब हर मंगलवार को भी यहां महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा हैं. जिसमें अचलपुर परतवाडा जुडवा शहर के सेवाभावी सहकार्य कर रहें हैं.

Back to top button