गुरुवर्य रामकुमार धामंदे का सत्कार
गुरुपूर्णिमा पर साई मंडल ने किया पूजन

अमरावती/दि.11-गुरुपूर्णिमा निमित्त साई मंडल की ओर से शास्त्रीय गायक रामकुमार धामंदे गुरुवर्य का पूजन व सत्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस अवसर पर साई मंडल की अध्यक्ष भारती गुहे, पूर्व नगरसेविका वंदना हरणे, मंगेश खोंडे, सचिन फणसे, श्याम हिंगासपुरे, विलास माहोरे, नंदू काकडे, पाटील, राजू काकपुरे, भारती अष्टोनकर, शुभांगी टाले, कल्याणी मुरलीयार, बबिता राठोड, काकडे, मेघा हिंगासपुरे, जया माहोरे, गानू सहित परिसर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.





