कुंभार समुदाय के मेधावी छात्रों और समाज बंधुओं का सत्कार

विधायक रवि राणा ने की गोरोबा भवन के लिए 25 लाख देने की घोषणा

अमरावती /दि.14 – बडनेरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रविभाऊ राणा ने संत गोरोबा भवन में पुस्तकालय, ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के लिए कमरे आदि के निर्माण के लिए 25 लाख रुपये की निधि उपलब्ध कराने की घोषणा की. वीरदाभ कुंभार समाज सुधार समिति अमरावती की ओर से विद्यार्थियों के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए उन्होंने यह बात कही. श्री संत गोरोबा काका सांस्कृतिक भवन शशि नगर अमरावती में आयोजित विद्यार्थी सम्मान समारोह बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ.
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता विदर्भ कुंभार समाज सुधार समिति के अध्यक्ष श्री सुधाकरराव शेंडोकर, श्री संजयभाऊ गेट, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा ओबीसी मोर्चा एवं भाजपा जिला अध्यक्ष वर्धा, डॉ. श्रीराम कोल्हे, पंजाबराव काकड़े, देवीदास कालकर, प्रोफेसर डॉ. संजय सालविकर, सचिन इंगले, प्रभाताई भागवत महिला अध्यक्ष, भगवानजी जामकर, अरुणभाऊ चोंडके, प्रदीप मालिये दर्यापुर, मारोतराव शेंडोकर अकोट, वसंतराव जवलेकर वर्धा, बबनराव जगदाले नवापुर नंदुरबार, भगवान सुपडू सूर्यवंशी ठाणे, गुलाबराव सोनोने मुंबई, वैशाली विलास नांदुरकर उपस्थित थे.
विधायक राणा ने प्रतिभाशाली लोगों को सम्मानित किया. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें गर्व है कि महाराष्ट्र में कुंभार समाज का सबसे बड़ा सामुदायिक भवन अमरावती में है. उन्होंने यह भी घोषणा की कि इस स्थान पर गोरोबा काका के नाम पर एक बस स्टैंड खोला जाएगा. मैं कुंभार समाज के आर्थिक विकास के लिए प्रयासरत हूं और समाज को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हूं. उन्होंने इस अवसर पर यह भी बताया कि केंद्र और राज्य सरकारें कुंभार समाज के लिए कई योजनाएं शुरू करेंगी. उन्होंने कहा कि कुंभार समाज प्रतिभाशाली लोगों की खान है और उन्हें गर्व है कि कुंभार समाज के कई लोग बड़े पदों पर कार्यरत हैं.
संजय गाते ने कहा कि संत शिरोमणि माटी कला बोर्ड कोरोना में पिछड़ गया है. इसे नियमित रूप से शुरू कराने के लिए मुख्यमंत्री से प्रयास किया जाएगा और इस मुद्दे का जल्द ही समाधान निकाला जाएगा. सरकार ने 700 पीतल माटी की रॉयल्टी माफ करने का निर्णय लिया है. कुंभार समाज माइक्रो ओबीसी में विभाजित है. इस समाज का विधानसभा में प्रतिनिधित्व नहीं है. उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी का प्रयास आवश्यक है. उन्होंने प्रतिभाशाली बच्चों को शुभकामनाएं दीं.
इस अवसर पर अतिथियों ने श्री दत्तूजी दिगंबराव दावरे को समाज रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया, जबकि श्री रविकांत विट्ठलराव काकड़े और श्री भगवान सुपडु सूर्यवंशी को समाज भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर 14 समाजबंधुओं को समाज गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया, तथा 90 मेधावी विद्यार्थियों और 4 सेवानिवृत्त बंधुओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. सुधाकर शेंडोकर ने अपने अध्यक्षीय भाषण में विदर्भ कुंभार समाज सुधार समिति की वर्तमान स्थिति, किए गए कार्यों और भविष्य में किए जाने वाले सामाजिक कार्यों की जानकारी दी. हालांकि समाज के सदस्यों ने जन-दान से समाज भवन का अधिकांश निर्माण कार्य पूरा कर लिया है, फिर भी इसके सौंदर्यीकरण और आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ परिसर के सौंदर्यीकरण का महत्वपूर्ण कार्य अभी भी बाकी है. इस शेष कार्य के लिए सरकारी निधि स्वीकृत करने और विधायक विकास निधि से यह कार्य पूरा करने की मांग की गई.
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री संत गोरोबा काका की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और पूजन के साथ हुआ. तत्पश्चात, कार्यक्रम के अध्यक्ष सुधाकरराव शेंडोकर, मुख्य अतिथि माननीय विधायक रविभाऊ राणा और संजयभाऊ गाते, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा ओबीसी मोर्चा द्वारा स्वागत किया गया. कार्यक्रम का प्रास्ताविक संस्था के सचिव सुरेन्द्र सरोदे ने किया. संचालन वैशाली नांदुरकर, प्रतिभा धामनकर और प्राजक्ता जौंजाल ने किया और धन्यवाद ज्ञापन संस्था के उपाध्यक्ष एडवोकेट गजानन तांबटकर ने किया.
कार्यक्रम में विदर्भ कुम्हार समाज सुधार समिति के पदाधिकारी, कोषाध्यक्ष सतीशराव गावंडे, संयुक्त सचिव मधुकरराव खांडेकर, जिला अध्यक्ष सुनील भागवत, विनोद महेरे, मोहन नांदुरकर, नंदकिशोर नांदुरकर, नंदकिशोर काकड़े, नंदकिशोर कालकर, दिनेश टेंभरे, गजानन गुजरे, गजानन माहुलकर, विनायकराव तायडे, विनोद काकड़े, युवा अध्यक्ष श्री रमेश अम्बुलकर, श्री रमेशराव ए उपस्थित थे। अंबुलकर, गजानन काकड़े, सुनील कालकर, सामाजिक विकास समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेशराव नांदुरकर, गोरोबा काका पाटसंस्थि उपाध्यक्ष निर्मलताई नांदुरकर, सचिव अरुण पोहनकर, महिला मंडल की सविता काकड़े, सुषमा काकड़े, मंजूताई काकड़े, सुषमा कालकर, सुजाता तांबटकर और असंख्य कार्यकर्ताओं, अन्य जिलों के सम्मानित समुदाय प्रतिनिधियों के अलावा, अकोला से श्री किशोरराव कापड़े, संतोषराव सरोदे, प्रोफेसर दिलीपराव आप्तुरकर, सभी के नाम यहां सूचीबद्ध करना संभव नहीं है. रामदासजी गाडेकर, रामचन्द्रजी मेहरे, सुभाषराव तायडे, नंदुरबार से हृदयेशजी चव्हाण, छोटूभाई प्रजापति, दिनेशजी वाडिले, जलगांव से चन्द्रशेखर कापड़े, सखारामजी मोरे, घनश्यामजी हरामकर, संतोषजी कापड़े, रवीन्द्र प्रजापति, संजयजी पुन्नासे, प्रदीप सपकाले, संजय कुंभार, स्वप्निल कापड़े, गजाननराव कार्यक्रम में मंगलकर, ओम और ख़ुशी, बुलढाणा से श्रीराम आमटे और सिंधुताई आमटे, निम्बाजी कुंभार, बदलापुर से दिलीपराव राजे, नासिक से तानाजी कुम्भार तुलसीरामजी मोरे, गुलाबरावजी सोनोने और जिले के कई अन्य समुदाय के प्रतिनिधि उपस्थित थे. कार्यक्रम में मुंबई, मराठवाड़ा, खानदेश, नासिक और विदर्भ के कई जिलों, मुंबई से लेकर नागपुर तक के छात्रों, अभिभावकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, समुदाय के सदस्यों और महाराष्ट्र के कुंभार समाज संगठन के जिला अध्यक्षों और जिला प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

Back to top button